19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बॉलीवुड हीरो, हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर, पहले कभी नहीं देखा, होगा ऐसा एक्शन

दो सर्वश्रेष्ठ एक्शन डायरेक्टर कुछ सबसे बेहतरीन और अब तक न देखे गए एक्शन सीन्स का निर्माण करने जा रहे है।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 30, 2018

Tiger and Hrithik

Tiger and Hrithik

एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। एक नहीं बल्कि दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ एक्शन डायरेक्टर एक साथ कुछ सबसे बेहतरीन और अब तक न देखे गए एक्शन सीन्स का निर्माण करने जा रहे है। ये एक्शन सीन्स बॉलीवुड के दो सबसे बडे एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के होंगे। इनके लिए विश्व स्तर पर प्रशंसित एक्शन डायरेक्टर एक साथ आ रहे हैं। ये दोनों सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स के मेगा-एक्शन एंटरटेनर में साथ आ रहे हैं। फिलहाल अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।

पहली बार विश्व के दो एक्शन कोरियोग्राफर एक साथ:
सिद्धार्थ आनंद ने बताया, हम भारत में बनी एक्शन मूवीज़ के बीच एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं। इसी वजह से पहली बार एक छत के नीचे हम दुनिया के दो सबसे बड़े एक्शन कोरियोग्राफर को साथ ला रहे हैं, ताकि अब तक किसी भी फिल्म में पहले कभी न देखे गए कुछ अद्भुत एक्शन सीन्स डिजाइन किए जा सके।

ये दो एक्शन कोरियोग्राफर होंगे एक साथ:
सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'एक तरफ हमारे पास हॉलीवुड से एंडी आर आर्मस्ट्रांग है (द अमेज़िंग स्पाइडर मैन, अमेज़िंग स्पाइडर मैन 2, चार्ली एंजल्स और प्लेनेट ऑफ द एप्स) और दूसरी तरफ हमारे पास श्री ओह (एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन) हैं, जो दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट मार्शल आर्ट एक्शन कोरियोग्राफर हैं। पूर्व के सर्वश्रेष्ठ का मिलन पश्चिम के सर्वश्रेष्ठ से हो रहा है, ताकि हम कुछ जीवंत एक्शन सीन्स देख सके।

ऐसे एक्शन सीन जो पहले कभी नहीं देखे गए:
सिद्धार्थ का कहना है, 'हम भी इस बात को ले कर उत्साहित है कि उनके पास हमारे लिए क्या है। हम लार्जर दैन लाइफ की अपेक्षा रखते है। ऐसे एक्शन सींस की उम्मीद करते है, जो पहले कभी नहीं देखे गए है।'

फिल्म में वाणी कपूर भी:
इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट वाणी कपूर भी हैं। फिल्म 2019 में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म इस सितंबर फ्लोर पर जाएगी और अगले साल फरवरी के अंत तक इसका शूट पूरा कर लिया जाएगा।