26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कॉमेडी सीरीज

रूसी हमले के बाद दुनिया भर में मशहूर हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के राजनीति में प्रवेश से पहले उनका लोकप्रिय कॉमेडी शो 'सरवेंट ऑफ द पीपुल' लोगों की जबरदस्त मांग पर नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से दिखाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 19, 2022

OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कॉमेडी सीरीज

OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की कॉमेडी सीरीज

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy निरंतर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। आप में से कई लोग होंगे जो नहीं जानते होगें कि जेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पूर्व एक्टर और कॉमेडियन हुआ करते थे। जेलेंस्की ने अपने करियर में बढ़िया मूवीज और टीवी सीरीज में भी कई बार नजर आ चुक हैं। इसी में से एक थी 'सर्वेंट ऑफ द पीपल'।

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस लोकप्रिय शो को फिर से दिखाये जाने की घोषणा की थी। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को फिर से दिखाने का फैसला किया है। जेलेंस्की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2017 से 2021 तक स्ट्रीम हुई थी। जेलेंस्की इसी सीरीज से इंस्पायर होकर एक्टिंग छोड़ राजनीति में आए थे। वर्ष 2015 मे आयी इस कॉमेडी सीरीज में Volodymyr Zelenskyy ने एक शिक्षक का किरदार निभाया था, जो भ्रष्टाचार की मुखालफत करने का एक वीडियो जारी होने के बाद अप्रत्याशित रूप से देश का राष्ट्रपति बन जाता है।

ये सीरीज यूक्रेन में हिट हुई थी और इसके तीन सीजन रिलीज किए गए थे। इतना ही नहीं सीरीज की सफलता को देखते हुए इसकी स्पिन ऑफ मूवी को भी बनाया गया था। खास बात ये है कि इस सीरीज के बाद Volodymyr Zelenskyy का राजनीतिक करियर शुरू हुआ था। तीसरे सीजन के खत्म होते ही जेलेंस्की ने 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति के चुनाव लड़ा। उन्होंने अपने पार्टी का नाम भी सीरीज के टाइटल पर सर्वेंट ऑफ पीपुल रखा।


2019 में Volodymyr Zelenskyy ने 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाकर राष्ट्रपति पद संभाला था. रूस के साथ यूक्रेन की लड़ाई में Volodymyr Zelenskyy हीरो बनकर सामने आए हैं। जेलेंस्की पूरी हिम्मत के साथ अपने देश और देशवासियों के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। वह अपने देशवासियों के लिए मदद की गुहार लगाते भी दिखे हैं. साथ ही उन्होंने यूक्रेन को छोड़ने के ऑफर को भी ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files पर बोले IAS नियाज खान - 'मुसलमानों की हत्याओं पर भी बने फिल्म, वो कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं...'

जेलेंस्की 24 फरवरी को हुए रूसी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर एक सेलेब्रिटी बन गये हैं। यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले का जिस तरह से यूक्रेनी सैन्य बलों ने सामना किया है, उसके बाद उनकी लोकप्रियता न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में बहुत अधिक बढ़ गयी है।

यह भी पढ़ें: फूड डिलीवरी करते नजर आए कपिल शर्मा, फैन ने किया स्पॉट तो बोले - 'किसी को बताना मत'