
Donald Trump
अमरीकी रॉक बैंड आर.ई.एम. ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लताड़ लगाई है। उन्होंने एक गाने को लेकर ऐसा किया है। दरअसल, ट्रंप ने 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन से बैंड के सुपरहिट गीत 'एव्रीबडी हर्ट्स' का वीडियो क्लिप रीट्वीट किया। ऐसा करने बैंड ने उन्हें लताड़ लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिखाया गया है कि डेमोक्रेट नेता भाषण से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। वीडियो को ट्रंप समर्थक मीमस्टर कार्पे डोन्कटम ने बनाया है। यह राजनेताओं और रॉक स्टार्स के बीच विवाद का नया कारण बन गया है।
आर.ई.एम. के बेसिस्ट माइक मिल्स ने कार्पे डोन्कटम और ट्रंप को लताड़ लगाई। उन्होंने ट्विटर के प्रमुख जैक डॉर्सी से आग्रह करते हुए कहा, 'इसे रोकने के लिए उपाय किए गए हैं। जैक इस संबंध में आपको कदम उठाने की जरूरत है।' इसके बाद क्लिप को राष्ट्रपति के अकाउंट से हटा दिया गया है लेकिन अभी भी इसे और जगहों पर पाया जा सकता है।
Published on:
18 Feb 2019 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
