13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 रुपये से कम में घर ले जाएं ये शानदार Air Coolers, चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी मिलेगी राहत

गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन आपका बजट AC खरीदने का नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ सस्ते Air Coolers के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप 2000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
air_cooler.jpg

air cooler

चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। ऐसे में अब ज्यादातर लोग AC खरीद रहे हैं, लेकिन अब भी कई हैं, जिनका बजट उन्हें AC खरीदने की अनुमति नहीं दे रहा है। इसलिए आज हम उन लोगों के लिए इस खबर में कुछ चुनिंदा Air Coolers लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है। ये एयर कूलर आपके घर को एकदम ठंडा कर देंगे।


Bajaj Platini PX97

बजाज के इस एयर कूलर की कीमत 1,899 रुपये है। इस एयर कूलर को Nexa 7 (https://nexa7.com/) शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस एयर कूलर की टंकी 36 लीटर है। यह आपके घर के लिए एकदम सही है। इसमें व्हील्स की सुविधा दी गई है, जिससे आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 10 साल की वारंटी के साथ Thomson ने लॉन्च किए 4 नए सस्ते AC, कीमत 26490 रुपये से शुरू

Symphony Diet 12T Personal Tower Air

सिम्फनी के इस कूलर को नेक्सा 7 वेबसाइट से 1,699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कूलर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और यह ठंडी हवा फेंकता है, जिसे आप कंट्रोलकर की मदद से अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एयर कूलर में आपको हनीकॉम्ब कूलिंग पैड, 3-स्पीड सेटिंग्स और 12 लीटर की टंकी मिलेगी।

MNR Tower Air Cooler

एमएनआर टावर एयर कूलर की कीमत 1,699 रुपये है। इस कूलर को फ्लिपकार्ट से आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस पावरफुल कूलर में 70W की शक्तिशाली मोटर लगी है, जो बिजली की बचत करती है। इसमें 180 डिग्री घूमने वाला फैन है। इसकी बॉडी में ABS प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। वहीं, यह कूलर छोटा है और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Holi 2022: अपनी फोटो का WhatsApp Sticker बनाकर देना चाहते हैं होली की शुभकामनाएं, अपनाएं ये ट्रिक

HEZKOL 10 L Room/Personal Air Cooler

यह पर्सनल स्पेस कूलर बेहद शानदार है। इस कूलर में evaporative फिल्टर कूलर लगा है, जो गर्म हवा को खींचकर ठंड़ी हवा फेंकता है। इसको यूएसबी के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही कूलर में 7 अलग-अलग रंग की मूड एलईडी लाइट और हवा को एडजस्ट करने के लिए एक कंट्रोलर लगा है। इसकी कीमत 1,699 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।