जयपुरPublished: Sep 16, 2023 05:56:12 pm
जमील खान
नई एपल आईफोन 15 सीरीज, वॉच सीरीज 9 और एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) के लिए प्री-ऑर्डर अब भारत में उपलब्ध हैं और ये डिवाइस 22 सितंबर से देश के बाजारों में आ जाएंगे। पहली बार, 'मेक इन इंडिया' आईफोन 15 वैश्विक बिक्री के लिए 22 सितंबर से उपलब्ध होगा।
नई एपल आईफोन 15 सीरीज, वॉच सीरीज 9 और एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) के लिए प्री-ऑर्डर अब भारत में उपलब्ध हैं और ये डिवाइस 22 सितंबर से देश के बाजारों में आ जाएंगे। पहली बार, 'मेक इन इंडिया' आईफोन 15 वैश्विक बिक्री के लिए 22 सितंबर से उपलब्ध होगा। नए उपकरण ऐप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर, मुंबई और नई दिल्ली में इसके स्वयं के ब्रांडेड खुदरा स्टोर, साथ ही अन्य अधिकृत एपल खुदरा विक्रेताओं पर उपलब्ध होंगे। 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस गुलाबी, पीले, हरे, नीले और काले रंग में 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत क्रमश: 79,900 और 89,900 रुपए से शुरू होती है।