कुंभ राशि
आज इस राशि के जातकों को सावधानी से काम करने होंगे। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। कोई अशुभ समाचार सुनकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य द्वारा बेहतर प्रदर्शन से कुल का नाम रोशन होगा जिससे परिवार में उत्साह का माहौल बनेगा। आज कारोबार में सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी जाती है। वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी में मधुरता बनाए रखें नहीं तो रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो सकता है। आज बुद्धि के बल पर किए गए कार्यों में भी हानि झेलनी पड़ सकती है। उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिल सकता है। किसी काम के लिए बाहर जाते समय अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लेकर जाएं। छात्रों को अपने कार्य में सफलता मिलेगी। आज गाय को गुड़ खिलाने से शुभ फलों की प्राप्ति संभव है। नौकरी में बदलाव से जुड़ा कोई फैसला लेने में देरी हो सकती है। प्रेम संबंध के लिए दिन अनुकूल है। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। आपसी विश्वास बनाए रखें। आज आपका शुभ रंग सफेद और बैंगनी है।