आज का पंचांग 3 मार्च 2019: नए वाहन खरीदने का शुभ अवसर
आज का पंचांग 3 मार्च 2019

ज्योतिष गुलशन अग्रवाल
आज जन्म लेने वाले बच्चे शरीर से सामान्य कदकाठी के होंगे। इनमे शत्रु हन्ता का विशेष गुण होगा। सच बोलना और सुनना इनकी आदत रहेगी। इन्हें गीत-संगीत का अच्छा ज्ञान रहेगा। आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम जी, खी, खू, खे, खो अक्षरों पर रखे जा सकते हैं।
दिनांक 03.03.2019 रविवार
शुभ विक्रम संवत्- 2075
संवत्सर का नाम- विरोधकृत ।
शालिवाहन शक संवत्- 1940
हिजरी सन्- 1440 मु. मास जमादि उल उस्सानी तारीख 25
अयन- उत्तरायण ।
ऋतु- शिशिर ऋतु ।
मास- फाल्गुन ।
पक्ष- कृष्ण पक्ष ।
सूर्योदय- 06.47.57 मिनट पर ।
सूर्यास्त- 06.24.42 मिनट पर ।
चंद्रोदय- अर्धरात्रि 05.15 मिनट पर ।
चंद्रयास्त - आज दोप. 03.50 मिनट पर।
तिथि- दोपहर 01.44 मिनट तक द्वादशी तिथि रहेगी पश्चात त्रयोदषी तिथि लगेगी।
नक्षत्र- प्रातः 08.58 मिनट तक उत्तरा शाढ़ा नक्षत्र रहेगा पश्चात श्रवण नक्षत्र लगेगा।
योग- दोपहर 12.30 मिनट तक वरीयान योग रहेगा पश्चात परिघ योग लगेगा।
सूर्योदयकालीनकरण- तैतिल दोपहर 01.44 मिनट तक पश्चात गर करण लगेगा।
चंद्रमा- दिवस पर्यन्त मकर राशि मे रहेंगे।
अनुकुल समय- प्रातः 08.15 मिनट से दोपहर 12.36 मिनट तक एवं दोपहर 02.03 मिनट से 03.30 मिनट तक रहेगा।
आज के मुहर्त- अनुकूल समय में नए वाहन की खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त है।
व्रत/पर्व- प्रदोश व्रत ।
दिशाषूल- पश्चिम दिशा में। अगर हो सके तो आज के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा को टालना चाहिए।
राहु काल- दोपहर 04.57.36 से सांयः 06.24.42 तक अगर हो सके तो शुभ कार्यो को करने से बचें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Horoscope News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi