
,
राशिचक्र की सातवीं राशि तुला के जातक ज्योतिष के अनुसार सामान्यत: स्फूर्तिवान व चंचल स्वभाव के होते हैं। ये विवादों को निपटाने में कुशल होने के साथ ही न्याय की गहरी समझ रखते हैं। चीजों को अत्यंत शिष्टता के साथ कैसे किया जाता हैं? ये उस बात को अच्छे से जानते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के दूसरे दिन तुला का राशिफल क्या कहता है?
तुला: सामाजिक ख्याति का विस्तार होगा. माता का सानिध्य व आशीर्वाद विशेष रूप से फलीभूत होगा। संतान पक्ष से सुख मिलेगा.
वित्त— सांयकाल के समय पुश्तैनी संपत्ति से कुछ आय हो सकती है।
करियर— छात्रों की व्यावहारिक सोच में उन्नति होगी. अपने अनुभवों की मदद से प्रतियोगी परीक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान ढूंढेंगे। बेरोजगार युवाओं की अच्छी नौकरी की तलाश पूरी होगी। बड़े लोगों की मदद से बिजनेस में अटके हुए धन की प्राप्ति होगी। बौद्धिक क्षेत्र में सुखद परिणाम मिलने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
दांपत्य व प्रेम— लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस का मौका मिलेगा. लव लाइफ में भाग्य आज पूरा साथ देते लग रहा है।
हेल्थ— शारीरिक रूप से कुुछ परेशान रह सकते हैं. दर्द आदि के मामले में पुराने उपाय आजमाकर देखें.
लकी नंबर— 7
लकी कलर— रेड
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम: का जाप करें
Published on:
01 Dec 2021 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
