
राशिचक्र की दसवीं राशि मकर के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि वाले अपनी बात के पक्के होने के साथ ही थोड़े जिद्दी और कठोर स्वभाव वाले भी होते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के दूसरे दिन मकर का राशिफल क्या कहता है?
मकर-कार्यस्थल पर चल रहे विवाद आज बड़ा रूप ले सकते हैं. घर परिवार में आयोजनों का आनंद लेंगे. आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा. आसपड़ोसियों से सहयोग मिलेगा. नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं.
बातचीत के दौरान वाणी और व्यवहार पर संयम रखें. भाइयों में वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. इसकी वजह से किसी संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है।
वित्त— आर्थिक मामलों में भाग्य आपका आज पूरा साथ दे रहा है।
करियर— मेहनत की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में बदलाव होने से आपकी कार्यशैली में भी बदलाव होगा. विदेश में नौकरी करने वाले जातकों को घर लौटने का मौका मिल सकता है।
दांपत्य व प्रेम— लव या लाइफ पार्टनर के साथ सायंकाल के समय निकट यात्रा के योग बन रहे हैं.
हेल्थ— स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आगे आने वाले कुछ दिन खराब हो सकते हैं.
लकी नंबर— 9
लकी कलर— आरेंज
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की पूजा अर्चना करें
Published on:
01 Dec 2021 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
