
Aaj Ka Rashifal 16 December 2021
राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि मीन के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि के जातक आशावादी और निराशावादी दोनों तरह के होते हैं। दूसरों पर बोझ बनना इनको पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह किसी के प्रति अपनी राय जल्दी नहीं बनाते है।
मीन— समय की उपयोगिता को समझें. कार्य को समय पर करना सीखें. वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें. पेट से सम्बंधित रोग से पीड़ित रहेंगे.
धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. किसी सामाजिक संस्था से जुड़कर लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।
वित्त— संपत्ति का विस्तार होगा और उस संपत्ति से आय में वृद्धि होगी।
करियर— कार्यक्षेत्र में साथियों का सहयोग मिलता रहेगा। प्राइवेट नौकरी में किसी और की वजह से काम बिगड़ सकता है और अधिकारीगण आप पर क्रोध कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग की योजनाएं पूरी होंगी.
दांपत्य व प्रेम— जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं पर क्रोध से हर हाल में बचें। सायंकाल के समय धार्मिक आयोजन में साझेदारी कर सकते हैं। लवमेट के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है.
हेल्थ— सफर पर जाना है तो दवाइयां और पर्चियां आदि रख लीजिए, फायदे में रहेंगे.
लकी नंबर— 8
लकी कलर— मेटेलिक
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए केले के पेड़ की परिक्रमा करें और केले का दान दें
Published on:
01 Dec 2021 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
