
वृषभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
राशिचक्र की दूसरी राशि वृषभ के जातकों को ज्योतिष में शांत स्वभाव वाला माना जाता है। ये अपनी वाणी और कला के चलते लोगों के बीच में विख्यात होते हैं। आइए जानते हैं आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 9वें दिन वृषभ का राशिफल क्या कहता है?
वृषभ राशि- अपने काम पर ध्यान दें. दूसरों के कार्यों में दख़ल न दें. पिता से सम्बंध मधुर होंगे. आर्थिक मामलों में लापरवाही कर रहे हैं, समय पर सम्भल जाएं. परिजनों से अनुकूल व्यवहार मिलेगा.
ग्रह गोचर लाभदायक परिस्थितियां बना रहा है। किसी पुरानी समस्या का निवारण होने से आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। एकाग्रचित्त होकर अपने कार्यों में ध्यान दें। संतान की समस्या हो तो उसे प्राथमिकता से हल करें.
वित्त— आर्थिक मामलों में किसी बात की वजह से कुछ लोगों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
करियर— व्यवसाय में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी। कार्य प्रणाली पहले से कुछ अधिक बेहतर होगी। आय के स्रोत बढ़ेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से उच्चाधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती है।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से संबंधों में मधुरता रहेगी। लाइफ पार्टनर के साथ मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में सुखद समय व्यतीत होगा।
हेल्थ- स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा। थकान की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती है। बीपी जैसी समस्याओं के लिए नियमित दवाइयों के अलावा डाक्टर्स से परामर्श लेना भी उत्तम होगा.
लकी कलर- लाइट ब्लू
लकी नंबर- 1
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए उनकी या विष्णुजी की पूजा करें. संभव हो तो विष्णुसहस़्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें.
Published on:
08 Dec 2021 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
