
ज्योतिष का मानना है कि राशिचक्र की नवीं राशि धनु के जातक आजाद ख्याल के होने के साथ ही बड़े दिल वाले भी होते हैं। ये धार्मिक होने के साथ-साथ बुद्धिमान होते हैं। साथ ही ईमानदार, सच्चे, विश्वास योग्य और समझदार भी होते हैं। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 9वें दिन धनु का राशिफल क्या कहता है?
धनु राशि- आप की टालने की आदत में कारण ज़रूरी कार्य पूरे नहीं होंगे. ज़रूरी काग़ज़ातों को समय पर सम्भाल लें. अपने अनुभव और कार्यशैली से कार्य को पूरा करेंगे. मेहमानों का आगमन होगा.
बहुत से महत्वपूर्ण कार्य निपटाने में सफल रहेंगे। अत्यधिक व्यस्तता के कारण घर में समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। हर बात को गहराई से समझना आपका विशेष गुण रहेगा।
वित्त— पैसों की वजह से आज आपकी मानहानि हो सकती है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों संबंधित कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। तनाव लेने की बजाय समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को ऑफिस के काम से कोई ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है।
दांपत्य व प्रेम— विवाहेत्तर प्रेम संबंधों में रुचि न लें। युवाओं के प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के कारण घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
हेल्थ— गुस्से और जल्दबाजी की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। माता के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहेगी।
लकी कलर- लाइट ब्लू
लकी नंबर- 08
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की पूजा—अर्चना करें, विधि विधान से पूजा करने के साथ ही संभव हो तो विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ भी करें. इससे सुख प्राप्त होगा
Published on:
08 Dec 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
