
मकर राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
ज्योतिष का मानना है कि राशिचक्र की दसवीं राशि मकर राशि वाले अपनी बात के पक्के होते हैं. इसके साथ ही ऐसे जातक थोड़े जिद्दी और कठोर स्वभाव वाले भी होते हैं। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 9वें दिन मकर का राशिफल क्या कहता है?
मकर राशि- कार्य की अधिकता से निजी कार्य प्रभावित होंगे. जीवनसाथी को योग्य सम्मान दें. बहनों से सम्बंध कमजोर होंगे. संतान के स्वास्थ की चिंता रहेगी. संतान के कैरियर संबंधी कोई बुरा समाचार प्राप्त हो सकता है पर विचलित न हों, संतान से अन्य कोई सुख भी मिलने की संभावना है- रक्तचाप से सम्बंधित समस्या हो सकती है.
आज उचित सफलता हासिल होगी। परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा। बड़े बुजुर्गों के प्रति आपका सेवा भाव उन्हें आत्मिक खुशी प्रदान करेगा।
वित्त- प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी कार्य को आज स्थगित रखें। किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के मित्र के संपर्क में रहना वित्तीय नुकसान का कारण बन सकता है।
करियर— व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कर्मचारियों की वजह से कुछ मानसिक तनाव रहेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय उत्तम है। कुछ विशेष उपलब्धियां हासिल होंगी।
दांपत्य व प्रेम— जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर आदि में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में किसी की वजह से गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
हेल्थ— स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा. कोई पुरानी बीमारी दोबारा उभर सकती है।
लकी कलर- मेजेंटा
लकी नंबर- 06
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए केले के पेड़ की परिक्रमा करें. बेसन के मिष्ठान्न का वितरण करें और इन्हीं का सेवन करें
Published on:
08 Dec 2021 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
