
Aaj Ka Rashifal 16 December 2021
मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. मीन राशि के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि के जातक आमतौर पर सुखी जीवन जीते हैं। दूसरों पर बोझ बनना इनको पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह किसी के प्रति अपनी राय जल्दी नहीं बनाते है। आइए जानते हैं दिसंबर 2021 के 9 वें दिन मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—
मीन राशि- आलस त्यागें, ईमानदारी से अपना काम करें. नौकरी में तबादला हो सकता है. थकान का अनुभव होगा. परिजनो से खुश ख़बरी मिलेगी. पूर्व में संकल्पित कार्य पूरे होंगे.
संबंधों को और अधिक मजबूत करने और उन्हें खास महत्व देने में विशेष योगदान रहेगा। अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त बने रहेंगे। आज का दिन बहुत ही शांतिपूर्ण व्यतीत होगा। संतान के साथ कोई दिक्कत हो सकती है. संतान की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने का प्रयास करें.
वित्त— कोई रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है। परंतु सावधान रहें, क्योंकि आप किसी साजिश के शिकार हो सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ रुकावट आने की वजह से तनाव रहेगा। हालांकि आप समस्याओं का निवारण करने में सक्षम रहेंगे। नौकरी में अपने काम के प्रति लापरवाही करना उच्चाधिकारियों को नाराज कर सकता हैै।
दांपत्य व प्रेम— वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियों का निवारण होगा। संबंध दोबारा मधुर हो जाएंगे।
हेल्थ— गलत खान-पान के कारण पेट खराब हो सकता है।
लकी कलर- केसरिया
लकी नंबर- 06
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए केले के पेड़ की पूजा करें, संभव हो तो विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, बेसन से बने मिष्ठान्नों का वितरण करें
Published on:
08 Dec 2021 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
