22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 1 March: इन लोगों के लिए आज धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, यह सोच रहे हैं तो आपके हर सवाल का जवाब है आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) में, इस दैनिक राशिफल (daily rashifal) को हम आपके लिए लाए हैं उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंदन श्याम नारायण व्यास से बातचीत के आधार पर।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 28, 2023

aaj_ka_rashifal_patrika.jpg

मेष : आज का राशिफल 1 मार्च के अनुसार मेष राशि के जातकों को बुधवार के दिन पिता के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा करनी होगी। आपको आज के दिन पुराना धन मिल सकता है। बुधवार के दिन आपके रूके कार्य पूर्ण होंगे। संतान के विवाह समन्धित समस्या रहेगी। अनाज तिलहन व्यवसायियों के लिए समय व्यस्तता पूर्ण रहेगा।


वृषभ : आज का राशिफल वृषभ के अनुसार इस राशि के जातक बुधवार को अपनी गलतियों के नजरअंदाज न करें व्यावसायिक नई योजना बनेगी। आपकी कार्यपद्धति में सुधार से लाभ बढ़ेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जीवन साथी के प्रति अपना व्यवहार ठीक करें । अपने आप को संभालें और संगति बदलें।


मिथुन : मिथुन राशिफल के अनुसार बुधवार को 1 मार्च को इस राशि के जातक कारोबार में मंदी की वजह से परेशान रहेंगे। इसी के साथ शत्रु सक्रिय रहेंगे। इनको थकान रहेगी। पं. चंदन श्याम नारायण व्यास का कहना है कि इस दिन धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी। चिंता तथा तनाव में रहेंगे। हालांकि कार्यसिद्धि होगी।

ये भी पढ़ेंः Narshingh Dwadashi 2023: कब है नरसिंह द्वादशी, जानें व्रत डेट और पूजा की विधि

कर्क : कर्क राशिफल के अनुसार नए महीने में कर्क राशि के जातक जल्दबाजी से बचें वर्ना आपको नुकसान हो सकता है। आज के दिन परिवार में चिंता तथा तनाव रहेगा। कार्यस्थल पर विवाद से बचने की जरूरत है। वाहन, मशीनरी और अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। आज आपके नए दोस्त बनेंगे।


सिंह : पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार आपकी आज के दिन सिंह राशि वालों की वाक शैली से लोग प्रभावित होंगे। माता से अकारण वाक युद्ध हो सकता है। आज के दिन की गई यात्रा सफल रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।


कन्या : आज के दिन कन्या राशि के जातकों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। आप भय, पीड़ा, चिंता तथा तनाव से ग्रस्त रहेंगे। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आज के दिन आपको धनलाभ हो सकता है। संतान की नौकरी लगने से प्रसन्न रहेंगे।