17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Todays Horoscope 14 April 2022 तुला- सूझ-बूझ से मिल सकती है कार्यों में सफलता

Today's libra Horoscope तुला राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह? aaj ka Rashifal  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Apr 13, 2022

tula.jpg

,

तुला दैनिक राशिफल Libra Daily Horoscope- राशिचक्र की सातवीं राशि तुला है। तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। तुला राशिवाले विवादों को निपटाने में कुशल होने के साथ ही न्याय की गहरी समझ रखते हैं। चीजों को अत्यंत शिष्टता के साथ कैसे किया जाता है, ये उस बात को अच्छे से जानते हैं। नाम के अनुरूप ये जीवन में संतुलित रवैया अपनाते हैं. आइए जानते हैं आज के दिन तुला का राशिफल क्या कहता है?
तुला राशि:-दोस्तों की चिंता रहेगी। सूझ-बूझ द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। अपनी क्षमता, योग्यता का भरपूर इस्तेमाल करेंगे और सफल होंगे। रुका पैसा प्राप्त करने के प्रयास सफल होंगे।
आज घर—परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ी हुई दिखेंगी। आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। आज पुत्र या पुत्री को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है. संतान से संबंधित कोई कार्य अटका हो तो उसे आज जरूर पूरा कराने की कोशिश करें.
वित्त— पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लगेगा। इसके आने से कई दिनों से चली आ रही लेनदेन की बड़ी समस्या भी समाप्त होगी।
करियर— बिजनेस में आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय और लाभप्रद बना रहेगा। प्राइवेट जॉब में वेतन या पद वृद्धि के योग बन रहे हैं।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम प्रसंग प्रबल होंगे। आज शाम के समय लाइफ या लव पार्टनर के साथ पास या दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित हो सकता है।
हेल्थ— आज आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है।
लकी नंबर— 4
लकी कलर— मेजेंटा
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए आज विष्णुजी की पूजा करें. केले के पेड़ की प्रदक्षिणा करें. केले का ही सेवन करें और केले यथाशक्ति दान करें.