
ज्योतिष का मानना है कि राशिचक्र की दसवीं राशि मकर राशि वाले अपनी बात के पक्के होते हैं. इसके साथ ही ऐसे जातक थोड़े जिद्दी और कठोर स्वभाव वाले भी होते हैं। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 16वें दिन मकर का राशिफल क्या कहता है?
मकर राशिफल— अपने व्यवहार करने के तरीके और कार्य शैली से सभी का दिल जीत लेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता होगी। भय व कष्ट का माहौल बनेगा। बकाया वसूली होगी। यात्रा से लाभ अर्जित होगा।
आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने से आपके परिवार में समृद्धि आएगी। काम के साथ ज़िम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ेगा। संतान को कोई समस्या हो सकती है, स्वास्थ्य में समस्या आए तो डाक्टर्स को जरूर दिखाएं.
वित्त— फ़िजूल की यात्रा करके अपना पैसा बर्बाद न करें। ख़र्चों को कम करें और बचत के बारे में सोचें। कहीं पर धन के फँसने की आशंका है।
करियर— शेयर बाज़ार में पैसा लगा सकते हैं। व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। काम में लापरवाही पर आपके सीनियर आपको चेतावनी दे सकते हैं। कठिन परिश्रम करने से ही लाभ होगा।
प्रतियोगी परीक्षा, उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भाग्य का साथ मिलेगा।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से संबंध मजबूत रखें। अपनी वाणी पर संयम रखना होगा वरना संबंध टूट सकते हैं। छोटे-मोटे मुद्दे आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेंगे।
हेल्थ— स्वास्थ्य के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है। रक्तचाप बढ़ सकता है। अपनी आँखों का ध्यान रखें और नियमित रूप से व्यायाम करें।
लकी नंबर— 8
लकी कलर— ग्रे
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए केले के पेड़ की घी का दीपक जलाकर पूजा करें, परिक्रमा करें. केले का दान भी करें.
Published on:
15 Dec 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
