
Aaj Ka Rashifal 16 December 2021
मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. मीन राशि के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि के जातक आमतौर पर सुखी जीवन जीते हैं। दूसरों पर बोझ बनना इनको पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह किसी के प्रति अपनी राय जल्दी नहीं बनाते है। ये जातक देव गुरु के विशेष अनुग्रह प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं दिसंबर 2021 के 23 वें दिन मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—
मीन राशि का राशिफल- दिन उपयुक्त है. प्रशासन से जुड़े लोग उन्नति प्राप्त करेंगे. समाज में आप की कीर्ति होगी. किसी संत का मार्गदर्शन आगे आने में सहायक होगा. गले से सम्बंधित पीड़ा होगी.
परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा. प्रॉपर्टी के किसी काम को लेकर कोई नजदीकी यात्रा का प्लान बनेगा जोकि फायदेमंद साबित होगा.
वित्त- आज कुछ आर्थिक नुकसान होने की स्थितियां बन रही है. इस समय किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें.
कैरियर- बिजनेस या नौकरी में ईगो की वजह से आपका कोई काम बिगड़ सकता है. व्यवसाय की स्थिति बेहतर होगी. किसी नए काम पर निवेश करने के लिए दिन उत्तम है साझेदारी संबंधी व्यवसाय आज मुनाफे की स्थिति में रहेंगे.
दांपत्य व प्रेम- आज जीवनसाथी का सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा. प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे.
स्वास्थ्य- आज गैस की दिक्कत महसूस हो सकती है, सतर्क रहें.
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग हल्का पीला
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए केले के पेड़ की प्रदक्षिणा करें. हो सके तो केले का दान भी करें.
Published on:
22 Dec 2021 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
