
वृषभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
राशिचक्र की दूसरी राशि वृषभ के जातकों को ज्योतिष में शांत स्वभाव वाला माना जाता है। ये अपनी वाणी और कला के चलते लोगों के बीच में विख्यात होते हैं। वृषभ राशि शुक्र की राशि है इसलिए इस राशि के जातकों में शुक्र की विशेषताएं भी नजर आती हैं. ये जातक विश्वसनीय माने जाते हैं और आमतोर पर सुखी रहते हैं. आइए जानते हैं आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 24 वें दिन वृषभ का राशिफल क्या कहता है?
वृषभ या वृष (Taurus) राशि:-आप की मनमानी और लापरवाही के कारण अच्छी योजना हाथ से निकल सकती हैं. राजकीय मामले पक्ष में हल हो सकते हैं. मधुर व्यवहार से पारिवारिक समस्या का समाधान होगा. आज पूर्ण दाम्पत्य सुख मिलेगा. संतान की ओर से कोई समस्या सामने आ सकती है. उसका निदान करें. आज व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति अनुभव करेंगे।
वित्त— घर के रखरखाव संबंधी सामान की ऑनलाइन शॉपिंग में खासा खर्च होगा। आर्थिक स्थिति को सुधारने के प्रयास करें, आज इसमें कामयाब हो सकते हैं जोकि भविष्य के लिए बहुत अच्छी स्थिति निर्मित कर सकता है.
करियर— व्यवसाय में नए अनुबंध प्राप्त होंगे, जो आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे। नौकरी पेशा लोगों की अभी स्थिति यथावत ही रहेगी।
दांपत्य और प्रेम— लव पार्टनर से संबंध मधुर रहेंगे। दांपत्य संबंधों में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।
स्वास्थ्य- कब्जियत की शिकायत रहेगी।
आज का लकी नंबर 4
आज का लकी कलर हरा
अनुकूल सलाह— लक्ष्मीजी की पूजा अर्चना करें. हो सके तो श्रीसूक्त का पाठ 16 बार करें, श्रीसूक्त की प्रारंभिक 16 ऋचाओं का पाठ करें.
Published on:
23 Dec 2021 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
