
,
ज्योतिष में राशिचक्र की चौथी राशि कर्क के जातकों के स्वभाव को कोमल होने के साथ ही परिवर्तनशील माना जाता है। ऐसे जातक संवेदनशील स्वभाव के होने के साथ ही कल्पनाशील भी होते हैं। इस राशि की कन्या आमतौर पर बहुत अच्छी प्रेमिका या पत्नी साबित होती हैं. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 24 वें दिन कर्क का राशिफल क्या कहता है?
कर्क राशि (Cancer) :- अपने वाक्चातुर्य और कार्यकुशलता से खास पहचान बना लेंगे. परिवार के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा. जरूरी काम रुकने से तनाव होगा. प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी. मेहनत से काम करें सफलता अवश्य मिलेगी.
आज स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।
आज संतान को कोई दिक्कत आ सकती है. उसकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता से करें. खासतौर पर पुत्र संतान की समस्या खत्म करने की कोशिश करें
वित्त— पैतृक संपत्ति संबंधी वाद-विवाद हल होने से नकदी की दिक्कत खत्म हो सकती है।
करियर— प्राइवेट नौकरी में ऑफिस के कुछ काम घर से करने पड़ सकते हैं। व्यवसाय संबंधी कार्यों में ज्यादा समय देना पड़ेगा। आज किसी भी प्रकार की रिस्क लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती हैं।
दांपत्य और प्रेम— लवमेट से संबंध मर्यादा पूर्ण रहेंगे। लाइफ पार्टनर का कोई काम नहीं होने से तनाव उत्पन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य- आज सेहत के प्रति सचेत रहें।
आज का लकी नंबर 3
आज का लकी कलर केसरिया
अनुकूल सलाह— लक्ष्मीजी की विधिवत पूजा अर्चना करें, शाम को देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें. सुबह संभव हो तो श्रीसूक्त का पाठ करें, श्रीसूक्त की प्रारंभिक 16 ऋचाओं का पाठ करें.
Published on:
23 Dec 2021 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
