
मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. मीन राशि के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि के जातक आमतौर पर सुखी जीवन जीते हैं। दूसरों पर बोझ बनना इनको पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह किसी के प्रति अपनी राय जल्दी नहीं बनाते है। ये जातक देव गुरु के विशेष अनुग्रह प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं दिसंबर 2021 के 24 वें दिन मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—
मीन (Pisces) राशि- अपने व्यवहार से अधिकारियों का दिल जीत लेंगे. व्यापारिक योजनाओं पर खर्च होगा. राजकीय मामले सुलझने से राहत मिलेगी. तनाव होने से निर्णय नहीं ले पायगें. आज शांति से समय व्यतीत करें. आज आपका सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा। संतान से मतभेद पैदा हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में किसी भी हाल में वाद—विवाद की स्थिति पैदा न होने दें. संतान को समझाइश देकर संतुष्ट करने का प्रयास करें.
वित्त— आज पारिवारिक लोगों की सुख-सुविधा तथा देखभाल संबंधी कार्यों में खासा खर्च होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास आज कामयाब हो सकते हैं, पुराने विवाद निपटाने की कोशिश में भी कामयाबी मिलने के जबर्दस्त योग बने हुए हैं.
करियर— बिजनेस में आज अधिक कामयाबी मिल सकती है। ऑफिस में अपने अधिकतर महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले निपटा लेंगे तो उचित रहेगा।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट से भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। लाइफ पार्टनर के साथ मीठी नोकझोंक रहेगी।
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
आज का लकी नंबर 1
आज का लकी कलर क्रीम
अनुकूल सलाह— शुक्रदेव की प्रसन्नता के लिए बीज मंत्र ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें
Published on:
23 Dec 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
