
मिथुन राशि के ग्रहों का आज का संकेत?
ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशिचक्र की तीसरी राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 25 वें दिन मिथुन का राशिफल क्या कहता है?
मिथुन :- आज का दिन कई अनुभवों से युक्त होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आप की सफलता के कारण आपकी कीर्ति बढ़ेगी। निजी खर्च बढ़ेंगे। समय का दुरुपयोग न करें। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा. किसी के विवाह संबंधी रूपरेखा बनेगी। आपका स्वभाव मूडी माना जाता इसलिए सतर्क बनें रहे, अभद्र टिप्पणी न करें. दूसरों की मन की बातें पढ़ने में आज ज्यादा सक्षम बने रहेंगे. अपने चरित्र पर नियंत्रण रखने से कार्यक्षेत्र में आज खासी कामयाबी मिल सकती है. संतान को कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. खासतौर पर पुत्र संतान आपको हर्षित कर सकते हैं.
वित्त-जमीन जायदाद से जुड़े लोगों को खुश खबरी मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आज कोशिश जरूर करें. कोई पुराने आर्थिक विवाद आज समाप्त हो सकते हैं जिससे प्रचुर आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है.
कैरियर- पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्यों में आज अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
दांपत्य व प्रेम- वैवाहिक संबंध आज मधुर बने रहेंगे. प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग केसरिया
अनुकूल सलाह— आके इष्ट देव गणेशजी हैं इसलिए आज गणेशजी की पूजा अवश्य करना चाहिए. इन जातकों को आज संभव हो तो दशरथ शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, लाभ जरूर होगा.
Updated on:
24 Dec 2021 03:57 pm
Published on:
24 Dec 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
