13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 25 December 2021 आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझें धनु राशिवाले

Sagittarius horoscope today 25 december 2021 धनु राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Dec 24, 2021

dhanu.jpg

ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की नवीं राशि धनु है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 25 वें दिन धनु का राशिफल क्या कहता है?

धनु राशि:- आज यश, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। दोस्तों से भेंट, उपहार मिलेगा। खास बात यह है कि आज विपरीत परिस्थितियों में आप गजब का प्रदर्शन कर सकते हैं और अंतिम अवसर पर जीत आप ही हासिल करेंगे.

किसी रूप में स्थान परिवर्तन की संभावना है. संतान संबंधी कोई योजना कार्य रूप में परिणित हो सकती है। आज संतान की कुछ न कुछ विशेषता जरूर सामने आ सकती है.
वित्त- प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आर्थिक लाभ हो सकता हेै. कीमती वस्तुओं को न बेचें. पुश्तैनी कारोबार का कोई रुका हुआ पैसा आज मिल सकता है जिससे वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत हो सकती है.
कैरियर- दैनिक कामकाज में आर्थिक प्रगति होगी. आपका अटका धन भी मिल सकता है. प्राइवेट नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट से कुछ तकरार रहेगी, लाइफ पार्टनर से समय रहते गलतफहमियों को सुलझाने से संबंधों में खटास नहीं आएगी. नया साथी जीवन में आ सकता है जोकि ईमानदार, सच्चा, विश्वास योग्य और समझदार भी होगा. ये बड़े दिल वाले भी हो सकते हैं और आपके जीवनसाथी बन सकते हैं.
स्वास्थ्य- आज बुखार जैसी शिकायत रहेगी.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग जामनी
अनुकूल सलाह— आज देवगुरु की पूजा करें. संभव हो तो शनिमंत्रों का कम से कम एक माला जाप करें