
मकर राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की दसवीं राशि मकर राशि है. मकर राशि शनिदेव की राशि है और यही कारण है कि ऐसे जातक मेहनती होते हैं, प्राय: अकेले रहते हैं. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 25 वें दिन मकर का राशिफल क्या कहता है?
मकर राशि :-मित्रों के सहयोग से निजी समस्या का समाधान होगा। व्यापार में प्रगति के योग हैं। अधिकारों का गलत प्रयोग नहीं करें। आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा। आज अपनी बात के पक्के बने रहें.
आज धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं में आपका विशेष योगदान रहेगा. आज आपके पुत्र या पुत्री थोड़े जिद्दी और कठोर स्वभाव वाले बन सकते हैं। इसके साथ ही उनके विवाद भी हो सकते हैं. संतान को कोई कष्ट भी हो सकता है.
वित्त- आज आय के नए स्रोत बनेंगे तथा आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कोई पुराना विवाद आज निपटाने की कोशिश करें, कामयाबी मिलने के पूरे योग बन रहे हैं.
कैरियर- बिजनेस में निवेश में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें. नौकरी में स्थान परिवर्तन या तबादले जैसी स्थितियां बन रही है.
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट से कोई तोहफा मिल सकता है. युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील होगी।
स्वास्थ्य- आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बीपी या शुगर से ग्रसित लोगों को आज अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, जरा भी दिक्त होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेना उचित रहेगा.
आज का भाग्यांक 8
आज का शुभ रंग नीला
अनुकूल सलाह— शनिदेव की प्रसन्नता के लिए कालीजी की पूजा करें. काली माता की पूजा करने की स्थिति में स्त्री या पुरुष संसर्ग से बचें
Published on:
24 Dec 2021 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
