
कुंभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 25 वें दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुम्भ राशि:-लंबे समय के बाद व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें। समय अनुकूल है। उसका सदुपयोग करें। यात्रा सम्भव है। आज आपकी संतान आत्मविश्वासी बनी रहेगी. आज ये अथक परिश्रम करेंगे. एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके हासिल कर सकते हैं।
आज धर्म—कर्म में समय व्यतीत होगा. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आपको आसानी होगी.
वित्त- धन निवेश करने के लिए समय उत्तम है पर आज किसी को भी ब्याज के लालच में उधार धन न दें. भविष्य के लिए धनसंचय करने की कोशिश करें, आर्थिक विवाद सुलझने से खासा धन प्राप्त हो सकता है.
कैरियर- प्राइवेट नौकरी में आज टीम द्वारा सहयोग न मिलना आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. व्यवसायिक गतिविधियां मंद रहेंगी.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर का व्यवहार खुशनुमा व आनंदित बनाकर रखेगा.
स्वास्थ्य- आज बदलते मौसम के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय अवश्य करें.
आज का भाग्यांक 6
आज का शुभ रंग आसमानी
अनुकूल सलाह— कुंभ राशि शनिदेव की प्रिय राशि है. इस राशि के जातकों पर शनिदेव का विशेष अनुग्रह माना जाता है. इन जातकों को शनिदेव की पूजा—अर्चना से खासा लाभ होता है. आज शनिवार है यानि शनिदेव का ही दिन है इसलिए शनि दर्शन या पूजन अवश्य करें. संभव हो तो शनि देव की मंत्रों का जाप करें.
Published on:
24 Dec 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
