
Aaj Ka Rashifal 16 December 2021
मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. आइए जानते हैं दिसंबर 2021 के 25 वें दिन मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—
मीन राशि:-आज धार्मिक आस्था बढ़ेगी। कार्य के प्रति दृढ़ता आपको आज कार्य में अनुकूल सफलता दिलवाने वाली हे। नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं। विरोध होगा.
इस समय ग्रह गोचर बहुत ही लाभदायक है इसका भरपूर लाभ उठाएं. समस्याओं को समाधान होगा, विवादित मामले हल होंगे. आमतौर पर आज आप सुखी जीवन जी सकते हैं। आज आपको संतान का सर्वश्रेष्ठ सुख प्राप्त हो सकता है.
वित्त- कोई नजदीकी व्यक्ति ही विश्वासघात कर आपके धन को चुरा सकता है. सावधान बने रहें. लेनेदेन में भी अतिरिक्त सावधानी बरतें.
कैरियर- प्राइवेट नौकरी में उच्च पद वालों को निकाले जाने की आशंका है. व्यवसाय के लिए बहुत अधिक फायदेमंद व तरक्की दायक दिन है. किसी को उधार माल देते समय पेमेंट की वापसी अवश्य सुनिश्चित कर लें.
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंध खुशनुमा बना रहेगा, घर में किसी बच्चे रूपी नए मेहमान के आने की शुभ सूचना भी मिल सकती है. कोई नया साथी जीवन में आ सकता है.
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित से लोगों को आज अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. खासतौर पर ब्लड प्रेशर परेशान करे तो दवाइयों के साथ ही डाक्टर से परामर्श लेना भी उचित होगा.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— ये जातक देव गुरु के विशेष अनुग्रह प्राप्त होते हैं. आज विष्णुजी की पूजा करें. साथ ही साथ शनिदेव या माता काली की पूजा अर्चना भी करें
Published on:
24 Dec 2021 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
