14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 26 December 2021 कर्क राशि वालों की धर्म कर्म में बढ़ेगी रुचि

cancer horoscope today 26 december 2021 कर्क राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Dec 25, 2021

kark.jpg

,

ज्योतिष में राशिचक्र की चौथी राशि है कर्क। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 26 वें दिन कर्क का राशिफल क्या कहता है?

कर्क- व्यापार विस्तार के लिए उचित परामर्श मिलेगा. भाइयों से स्नेह मिलेगा. परिजनों के व्यवहार से मन में असंतोष रहेगा. क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी. परिजनों के साथ समय बीतेगा.सामाजिक रूप से किसी अच्छे काम की शुरुआत होगी. मांगलिक कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति रहेगी. आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए खासा शुभ रहेगा। आप जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी। आज कई लोग मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं , उलझनों से खुद फंसने से बचाएं और सोच-समझकर निर्णय लें। किसी अधूरे कार्य को आप चाहें तो सूझ-बूझ से निबटा सकते हैं। आपके लिए सलाह है कि सुख-दुख को लेकर परेशान ना हों। अपने पुरुषार्थ से आप भाग्य का फल प्राप्त कर पाएंगे। भाग्य आपका साथ देगा।
वित्त- किसी भी प्रकार से अधिक धन खर्च न करें क्योंकि यह आदत आज आपको परेशान कर सकती है.
कैरियर- कंप्यूटर मोबाइल विज्ञापन आदि से जुड़े व्यवसायों में लाभ होगा. प्राइवेट नौकरी करनेवालों की सेलेरी में बढ़ोतरी हो सकती है. करियर के लिए आज कोई बेहतरीन कदम उठा सकते हैं.
दांपत्य व प्रेम- आज लवमेट के साथ मौजमस्ती कर सकेंगे. लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य पर बदलते मौसम का असर पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें.
स्वास्थ्य- छोटी मोटी मौसमी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग सिल्वर
अनुकूल सलाह— पिता या पिता के समान लोगों का सम्मान करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करें.