
Aaj Ka Rashifal 21 April 2022
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशिचक्र की पांचवी राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 26 वें दिन सिंह का राशिफल क्या कहता है?
सिंह राशि- आप अपने व्यवहार को नम्र रखें. वाणी पर नियंत्रण के साथ तौर तरीक़े को सीखें. पेट से सम्बंधित पीड़ा सम्भव है. आजीविका के लिए यात्रा करना होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ में कमी आएगी. आज घर में विवाद तथा व्यर्थ की कहासुनी से बचें. सभी परिजनों में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी. आज सिंह राशि के व्यक्ति सिंह के समान मजबूत और प्रभावशाली नजर आएंगे, इन्हें अल्प प्रयास से ही कार्यों में सफलता मिलेगी। भाग्य का साथ आपको प्रसन्नता और आनंद मनाने का अवसर प्रदान करेगा। कारोबार के मामले में दिन ज्ञान और अनुभव वृद्धि करने वाला है। कारोबार में आपकी पहचान बढ़ेगी। अच्छी डील भी आपको मिल सकती है। सूर्यदेव आपके प्रभाव को भी बढ़ाने का काम करेंगे। लंबे समय से जो काम अधूरे हैं उन्हें पूर्ण करने का प्रयास करना चाहिए। आर्थिक मामलों में दिन खर्चीला रह सकता है, इस विषय पर आपको ध्यान देना चाहिए। भाग्य आपका पूरा साथ देगा.
वित्त-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. घर में मेहमानों की आवाजाही से खर्च अधिक हो सकते हैं. भूमि संबंधी विवाद को सुलझाने से आय हो सकती है.
कैरियर- बीमा निवेश तथा जमीन जायदाद जैसे कामों में लाभ होगा. जमीन जायदाद से संबंधित व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण डील होने की संभावना है. प्राइवेट नौकरी में विदेश से संबंधित काम करने वालों के लिए आज का दिन फलदायक होगा.
दांपत्य व प्रेम- आज प्रेम प्रसंगों में पड़ सकते हैं. लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
स्वास्थ्य- आज ब्लड प्रेशर व डायबिटीज संबंधी जांच अवश्य करवाएं.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— सूर्यदेव को जल अर्पित करें
Published on:
25 Dec 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
