
कुंभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 26 वें दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुम्भ राशि- बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाएं। खुद के तौर तरीके को बदलें। परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी। कपास तेल और लोह व्यापार से जुड़े लोगों को नुकसान हो सकता है। वैसे आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इन्हें आज पिता और पैतृक पक्ष से लाभ एवं सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य ठीकठाक रह सकता है। योजना बनाकर काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में आपको मेहनत लाभ मिलेगा। आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल है। घर-परिवार में सगे-संबंधियों और मित्रों का आगमन हो सकता है। दूर रहने वाले संबंधियों से भी संपर्क संभव है। आज आपके लिए बेहतर होगा अपने काम पर फोकस करें, तर्क-वितर्क से लाभ नहीं नुकसान होगा। किसी राजकीय कार्य में सफल होंगे. युवाओं को इंटरव्यू परीक्षा आदि में सफलता मिल सकती है. एकाग्रता से काम करें.
वित्त -आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना आवश्यक है. व्यर्थ के खर्च से उलझनें भी बढ़ेगी.
कैरियर - व्यवसाय में आज सहज और विनम्र बनकर अपने लक्ष्यों को आसानी से पा सकते हैं. नौकरी में स्थिति उत्तम रहेगी. आज काम को पूरा करते समय वक्त का लिहाज रखना होगा.
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर से आपसी सामंजस्य का आज अभाव रहेगा प्रेम संबंधों को मर्यादित रखना होगा.
स्वास्थ्य- सेहत के लिए आज का दिन उत्तम है.
आज का भाग्यांक 8
आज का शुभ रंग काला
अनुकूल सलाह— सूर्यदेव की प्रसन्नता के लिए उनके बीज मंत्र ओम हृा हृीं हृौं स: सूर्याय नम: या सरल मंत्र ओम आदित्याय नम: का कम से कम एक माला जाप करें.
Published on:
25 Dec 2021 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
