14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope 27 December 2021 कर्क राशि वालों की प्रतिष्ठा की होगी वृद्धि

cancer horoscope today 27 december 2021 कर्क राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Dec 26, 2021

kark.jpg

ज्योतिष में राशिचक्र की चौथी राशि है कर्क। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 27 वें दिन कर्क का राशिफल क्या कहता है?

कर्क राशि-दिनचर्या को सुधारें, आलस त्यागें और कार्य करें. विशेष व्यक्तित्व से मुलाक़ात होगी. राजनीति में नई ज़िम्मेदारी होगी. आमदनी बढ़ेगी. आर्थिक लाभ होगा. आज सामाजिक गतिविधियों में आपका रुझान रहेगा. परिवार में खुशनुमा वातावरण बना रहेगा हालांकि भाइयों से मनमुटाव बढ़ेगा. आज अचानक ही बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। राज्य-मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है। सांयकाल से देर रात तक देव दर्शन का लाभ लें। भाग्‍य पूरी तरह आपके साथ बना रहेगा. संतान को कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है. उनकी उपलब्धियों पर आप गर्वित हो सकेंगे.
वित्त. आज अनुचित कार्य में पैसे खर्च ना करें. बड़ा आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
कैरियर. शेयर बाजार में पैसा मिलेगा. मशीनरी से संबंधित व्यवसाय में बडे आर्डर मिलेंगे. मार्केटिंग संबंधी जाबवालों को लाभ होगा
दांपत्य व प्रेम. लाइफ पार्टनर से परिवार संबंधी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
स्वास्थ्य.आज सर्दी—जुकाम जैसी दिक्कत हो सकती है. गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को आज अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
आज का भाग्यांक 2
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए माता का आशीर्वाद अवश्य लें, अहम काम से पहले मां के चरण छुएं.