
,,
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशिचक्र की पांचवी राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 27 वें दिन सिंह का राशिफल क्या कहता है?
सिंह राशि- दिन खुशनुमा रहेगा. किसी समारोह में शामिल होंगे. आप बहुत जल्द दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं. किसी बात से मन में भय बना हुआ है. खर्च अधिक होंगे. नौकरी में सफलता मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आज आप आगे बढ़ेंगे। रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा। पाचन क्रिया मंद तथा नेत्र विकार की भी संभावना है। शाम से लेकर रात का समय प्रियजनों के दर्शन व हास्य-परिहास में व्यतीत होगा। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। संतान के प्रति आपके दायित्व की पूर्ति भी होगी। संतान की कोई भी समस्या सामने आए आज उसका निराकरण करने का प्रयास जरूर करें. आज आपको कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. सामाजिक रूप से सक्रिय बने रहेंगे.
वित्त. आज वाहन खरीदने में धन खर्च हो सकता है. अभी खर्चे अधिक है इसलिए अपनी आवश्यकताएं कम करें.
कैरियर.मार्केटिंग संबंधी कार्य में विशेष ध्यान दें. व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. ऑफिस में वेतन वृद्धि का काम आगे बढ़ेगा.
दांपत्य व प्रेम. प्रेम या दांपत्य संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ रोमांस का मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य. आज ब्लड प्रेशर की नियमित जांच अवश्य कराएं.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग केसरिया
अनुकूल सलाह— चंद्रदेव की प्रसन्नता के लिए मां के लिए मिष्ठान्न लाकर खिलाएं, खीर या दूध से बनी मिठाइयां बांटें.
Published on:
26 Dec 2021 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
