28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन समेत चार राशियों के लिए रविवार अनुकूल, मिलेगा किस्मत का साथ

Aaj Ka Rashifal 28 May संकेत कर रहा है कि रविवार के दिन चार राशियों की किस्मत सूर्य की तरह चमकेगी। इस दैनिक राशिफल (Today Horoscope) को पेश कर रहे हैं उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंदन श्याम नारायण व्यास। आइये जानते हैं रविवार राशिफल (Ravivar Rashifal) आपके लिए क्या कर रहा संकेत।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

May 27, 2023

latest_horoscope.gif

latest horoscope

मेषः रविवार को मेष राशि के जातकों को समय की अनुकूलता का आभास होगा, लंबे समय से जिससे मिलने का प्रयास आप कर रहे थे, उनसे आज भेंट होगी। आध्यात्मिक लाभ होगा, धर्म कर्म में व्यस्त रहेंगे।
शुभ अंकः 4. रंगः पीला

वृषभः पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार आप लापरवाही के चलते हाथ आए अवसर गंवा सकते हैं। रिश्तों की अहमियत समझें, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल बनेगा। परिवार में आप की बातों को महत्व मिलेगा।
शुभ अंकः 1. रंगः हरा

मिथुनः संबंधों में अधिक घनिष्ठता आएगी, इससे विरोधी परास्त होंगे। आर्थिक लाभ होगा, व्यापार में आर्थिक लाभ होगा। साज-सज्जा पर खर्च होगा। किसी व्यक्ति विशेष के सहयोग से कार्य होंगे।
शुभ अंकः 9. रंगः नारंगी

कर्कः समय का सदुपयोग करें, जल्दबाजी न करें। अपनी स्थिति को समझें और काम करें। आर्थिक मामले यथावत रहेंगे, भाइयों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। व्यापार विस्तार का योग बन रहा है।
शुभ अंकः 2, रंगः हरा

सिंहः बिना सोचे समझें काम न करें, किसी काम को करने के पूर्व उसकी रणनीति तय करें, विवादों से बचें। आवास-निवास की समस्या का निदान होगा। किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं।
शुभ अंकः 5, रंगः पीला

कन्याः मांगलिक आयोजनों में शामिल हो सकते हैं। नए दोस्त बनेंगे, प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। धार्मिक यात्रा होगी, संतान के कार्यों से चिंता होगी। जिद न करें, बड़ों की सुनें और उनके अनुभव का लाभ लें।
शुभ अंकः 4, रंगः हरा

ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 29May-4June: जून का पहला सप्ताह मिथुन और सिंह राशि के लिए लाया है सौगात, जानें दूसरों का हाल

तुलाः व्यापार पर ध्यान दें, फालतू कार्य को समय न दें, अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं। आजीविका के लिए यात्रा होगी। फंसा हुआ कर्ज मिल सकता है। अजनबी लोगों से संबंध मजबूत होंगे।
शुभ अंकः 8, रंगः आसमानी

वृश्चिकः समय रहते जरूरी कागजों को संभाल कर रख लें, लोग आप की तरफ आकर्षित होंगे। आजीविका के साधनों में वृद्धि होगी, कर्मचारियों से परेशान रहेंगे। रविवार को वृश्चिक राशि वालों की धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी।
शुभ अंकः 5, रंगः क्रीम

धनुः संचित धन का सदुपयोग होगा। रविवार को दिन धनु राशि वालों को पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा, पारिवारिक समस्या का समाधान होगा। संत सानिध्य मिलेगा, किसी से मन की बात कहने का अवसर मिलेगा।
शुभ अंकः 2, रंगः नारंगी

मकरः कार्य करने की पद्धति में बदलाव लाना होगा, तभी कार्य पूरे होंगे। आर्थिक मामलों में नादानी न करें, आलस्य की अधिकता रहेगी। बड़ों का अनुभव आगे बढ़ने में मददगार बनेगा। बहनों का सहयोग मिलेगा।
शुभ अंकः 9, रंगः गुलाबी

कुंभः यह समय आपके लिए शुभ है, उसका का भरपूर लाभ लें, रविवार को आजीविका में वृद्धि होगी। सामाजिक उन्नति होगी, समय रह्ते जरूरी कार्य पूरे करें, आलस्य की अधिकता से कार्य अधूरे रहेंगे।
शुभ अंकः 7, रंगः पीला


मीन
दिन की उपयोगिता को समझें, ईमानदारी से कार्य करें, उन्नति होगी पुराने विवाद उपज सकते हैं, धार्मिक आयोजनों में धन लगेगा। धन संचय में वृद्धि होगी, मकान दुकान से सम्बंधित समस्या दूर होगी।
शुभ अंकः 8, रंगः भूरा