
कन्या राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
कन्या- हर किसी की बातों को मान कर अपने सही उद्देश्य को भूल रहे हैं. जीवनसाथी के साथ चल रहे तनाव में नया मोड़ आ सकता है. निर्णय लेने में कमजोर साबित होंगे. किसी योग्यजन की सलाह लें.
रुके हुए काम सरलता व सुगमता से पूरे होते जाएंगे। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी. यह आपके अंदर जोश और ऊर्जा का संचार करेंगी।
वित्त— घर में अगर मरम्मत आदि की कोई योजना बन रही है तो उसे स्थगित रखना ही आर्थिक रूप से उचित रहेगा।
करियर- इस समय अपने व्यवसाय संबंधी कार्य प्रणाली में बदलाव का प्रयास करें। व्यवसाय संबंधी छोटी से छोटी बात पर भी बारीकी से ध्यान देने की जरूरत है। बीमा और कंसलटेंसी जैसे व्यवसाय में उचित उपलब्धियां हासिल होगी।
दांपत्य व प्रेम— लव लाइफ में पिछले कुछ समय से चल रही चिंता दूर होगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी सुखद सूचना मिलने से उल्लास का वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- इस समय जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। कोई चोट लगने या दुर्घटना जैसी स्थिति बन रही है।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 8
अनुकूल सलाह— सूर्यदेव को जल अर्पित करें
Published on:
27 Nov 2021 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
