
कन्या राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
कन्या :-परिजनों से शुभ समाचार मिलेगा। आत्मसम्मान बढ़ेगा। शत्रु परास्त होंगे। आप के अपने आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचेंगे। विवाद से बचें। बच्चों के विवाह की चिंता रहेगी।
आज का दिन आपके लिए उन्नति लेकर आ रहा है. मन खूब प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में समस्या आ सकती है।
वित्त— दिन लाभवाला साबित होगा। आज आपकी इनकम में जबरदस्त तेजी आएगी।
करियर— बिजनेस के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अनुशासित रहकर काम करना आपको फायदा दिलाएगा। जो लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं, वह आज अपने अधिकारी को खुश कर सकते हैं.
दांपत्य व प्रेम— वैवाहिक संबंधों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। लव लाइफ में यदि आपसी कोई विवाद है, तो उसे साथ बैठकर सुलझा लेंगे। पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं।
हेल्थ— सेहत के लिए कहीं परामर्श लेने जाएंगे। गृहस्थी में आज किसी की तबियत खराब रहेगी।
लकी नंबर— 6
लकी कलर— गोल्डन
अनुकूल सलाह— शिवजी की पूजा अर्चना करें
Published on:
28 Nov 2021 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
