
धनु- पिता के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा होगी। पुराना धन मिल सकता है। रुके कार्य पूर्ण होंगे। संतान के विवाह समन्धित समस्या रहेगी। अनाज तिलहन व्यवसायियों के लिए समय व्यस्तता पूर्ण रहेगा.
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे. इसका असर आपके परिजनों पर भी पड़ सकता है।
वित्त— आप की ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से पैसों को लेकर ज्यादा बहस भी हो सकती है, थोड़ी सावधानी बरतें।
करियर— बिजनेस से लाभ के लिए आज का दिन अच्छा है। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम पर ध्यान देना होगा और अपने बॉस से झगड़ा ना हो, इसका ध्यान रखें।
दांपत्य व प्रेम— यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज उनके लिए कोई गिफ्ट लेकर जाएं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशी को बढ़ाने के लिए अपने जीवनसाथी के लिए कोई ड्रेस लेकर जाएं।
हेल्थ— आज श्वांस संबंधी कोई दिक्कत आ सकती है, सतर्क बने रहें।
लकी नंबर— 3
लकी कलर— पीला
अनुकूल सलाह— शिवलिंग पर बिल्वपत्र अर्पित करें
Published on:
28 Nov 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
