
कुंभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह
कुंभ राशि— समय अनुकूल होगा. लम्बे समय से रुके आर्थिक मामले पूरे होंगे. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी. लोग आप की देखादेखी करेंगे. मांगलिक आयोजनों में आप की अहम भूमिका रहेगी.
ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें. घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें. आज आपका दुख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा.
वित्त— आपको आज चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा.
करियर— मुमकिन है कि आज आपके वरिष्ठ आपके साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती से पेश आएं. ख़ास तौर पर बिजनेस में अपना समय और ऊर्जा लाभ प्राप्त करने में लगाएं.
दांपत्य व प्रेम— आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे. लवमेट के ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है.
स्वास्थ्य— दिन सेहत ठीक रखने की कोशिश में ज़ाया हो सकता है.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग ग्रे
Published on:
18 Nov 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
