
Aaj Ka Rashifal 14 April 2022
मेष राशि- आप के आलसी रवैये के कारण ज़रूरी कार्य लम्बित होंगे. पिता के साथ तालमेल स्थापित न होने से नुक़सान सम्भव है. यात्रा होगी. उधार दिया धन मिलने की उम्मीद है.
आज दिनभर व्यस्त रह सकते हैं। हालांकि दोपहर में आप म्यूजिक सुनना पसंद करेंगे. शाम को परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बने हैं
वित्त- खर्चों की अधिकता आज परेशान कर सकती है। संभव हो तो पुराने वित्तीय सुलझाने का प्रयास करें, कामयाबी मिल सकती है.
करियर- नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त होंगे। प्राइवेट नौकरी में कार्य में दिक्कत आएगी।
दांपत्य व प्रेम- नए प्रेम प्रसंग बन सकते हैं। लवलाइफ या दांपत्य जीवन में किसी पुराने झगड़े के सुलझने से मानसिक शांति मिलेगी।
स्वास्थ्य-इस समय अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखने की जरूरत है।
आज का शुभ अंक 3
आज का शुभ रंग- केसरिया
अनुकूल सलाह— संभव हो तो विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.
Published on:
25 Nov 2021 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
