
राशिचक्र की पहली राशि मेष ज्योतिष की नजर में में बेहद खास मानी गई है। इस राशि के जातकों का स्वभाव से लेेकर तमाम तरह की चीजें अपने आप में कुछ अलग मानी जाती है। ऐसे में ग्रहों की चाल में हो रहे बदलाव का असर मेष पर भी अन्य राशियों की तरह ही देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 7वें दिन मेष का राशिफल क्या कहता है? साथ ही जानें आज क्या कहते हैं मेष राशि के ग्रह?
आज मेष का राशिफल:
फ़ालतू कामों में समय बर्बाद न करें, जो महत्वपूर्ण है उसे समय पर करें। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। किसी के बहकावे आकर अपने संबंध कमजोर न करें। व्यवसाय उत्तम रहेगा।
आज आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका मिलेगा। शाम को आप दोस्तों के साथ बात करके पुराने मामले सुलझा सकते है। ऑफिस के काम मे आज अच्छा काम देखकर बॉस आपकी तारीफ करेंगे। स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा। अगर आप किसी नयी जमीन लेने का प्लान बना रहें है तो आज का दिन अच्छा है।
शुभ रंग : ग्रीन
भाग्यशाली वर्णमाला: J
शुभ अंक: 4
अनुकूल सलाह: किसी के बहकावे आकर अपने संबंध कमजोर न करें।
मेष राशि के कारक ग्रह मंगल हैं। मेष राशि वालों के नाम की शुरुआत मुख्य रूप से चू, च, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से होती है। लेकिन कई बार लोग अपने या अपने बच्चों के नाम के शब्द में बदलाव भी कर देते हैं, ऐसे में राशि के लिए कुंडली देखना आवश्यक हो जाता है।
Published on:
06 Dec 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
