5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budh Gochar 2023 : बनने जा रहा है बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक कुंभ राशि में बनने जा रहे, इस बुधादित्य योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 6 राशियां इसका सबसे ज्यादा लाभ लेने वाली हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन सी हैं वे 3 राशियां जिन्हें मिलने वाला है बुधादित्य राजयोग का लाभ ही लाभ...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 21, 2023

budh_rashi_parivartan_budh_gochar_make_budhaditya_yoga_1.jpg

Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 : जल्द ही बुध देवता अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैंं। बुध का यह गोचर इस बार कुंभ राशि में होने जा रहा है। वह 27 फरवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस बार कुंभ राशि में सूर्य पहले से ही मौजूद हैं ऐसे में बुध और सूर्य की युति होगी। यह युति बुधादित्य राजयोग का निर्माण कर रही है। ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य राजयोग को बेहद शुभ माना गया है। इस युति की अवधि 15 मार्च 2023 तक रहेगी। इसके बाद सूर्य मीन राशि में परिवर्तन करते हुए मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक कुंभ राशि में बनने जा रहे, इस बुधादित्य योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 6 राशियां इसका सबसे ज्यादा लाभ लेने वाली हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन सी हैं वे 3 राशियां जिन्हें मिलने वाला है बुधादित्य राजयोग का लाभ ही लाभ...

ये भी पढ़ें:Dowry in Muslims क्या आप जानते हैं दहेज प्रथा को लेकर क्या कहता है 'कुरान'
ये भी पढ़ें:Weekly Horoscope By Numerologist मूलांक एक को इस सप्ताह रहना होगा सतर्क, यहां जानें अपने मूलांक के अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल

वृष Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 Effects
बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य राजयोग वृष राशि के लोगों को शानदार लाभ देने वाला साबित होगा। इन्हें नौकरी में तरक्की मिलेगी। नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं। किसी बड़ी कंपनी से मोटे सैलेरी पैकेज का ऑफर मिल सकता है। जो लोग ट्रांसफर चाहते हैं, उनकी इच्छा पूर्ति के प्रबल योग बन रहे हैं। बेरोजगारों को नौकरी मिलने के योग हैं। बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा। आय बढ़ेगी। वहीं राजनीति में सक्रिय लोगों को भी फायदा ही होगा।

मिथुन Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 Effects
कुंभ राशि में बुधादित्य योग के कारण इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के अच्छे दिन आएंगे। जीवन में तरक्की होगी और आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। इस अवधि में आपकी हर इच्छा पूरी होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने से लाभ होगा। है.

ये भी पढ़ें: Lifestyle Diseases : डायबिटीज, डिप्रेशन करता है परेशान, तो करें ये ज्योतिष उपाय
ये भी पढ़ें: Amalki Ekadashi 2023 Date: आमलकी एकादशी कब, जानें व्रत, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त, इस दिन जरूर करें ये उपाय बनेंगे विवाह के योग

सिंह Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 Effects
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और बुध गोचर करके सूर्य से युति करेंगे। इसलिए यह बुधादित्य राजयोग इस राशि के लोगों के लिए भी लाभ वाला साबित होगा। इन लोगों की पार्टनर से अच्छी बनेगी। पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा। कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है। इस दौरान शुभ समाचार मिलेंगे। रिश्ता पक्का हो सकता है।

तुला Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 Effects
बुध का गोचर होने और बुधादित्य योग बनने से आपकी आमदनी बढ़ेगी। आय बढऩे से आर्थिक स्थिति पहले से बहुत अच्छी हो जाएगी। शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। बिजनेस में जो भी करेंगे सफलता मिलेगी। मानसिक सेहत भी अच्छी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Love Marriage Moles क्या आपके इस अंग पर है तिल, बताता है भाग्यशाली हैं आप जल्द होगी लव मैरिज
ये भी पढ़ें:Natural Beauty Tips : ज्योतिष में ये ग्रह छीन लेते हैं चेहरे का ग्लो, इन उपायों से आएगा गुलाबों सा निखार

धनु Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 Effects
बुध के राशि परिवर्तन से आपकी वाणी का प्रभाव सबसे ज्यादा रहेगा। लोग आप से प्रभावित होंगे। बस ध्यान रहे कि उतावलेपन में कुछ गलत न बोलें। नौकरीपेशा हैं, तो पद और प्रतिष्ठा दोनों बढ़ेंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप अपनी बुद्धि के दम पर कई कार्य कुशलतापूर्वक करेंगे, जिससे आप प्रशंसा के पात्र होंगे।

मकर Budh Gochar 2023: Budhaditya Rajyoga 2023 Effects
बुध के इस राशि परिवर्तन से बन रहे बुधादित्य राजयोग से मकर राशि वालों को बड़ा धन लाभ हो सकता है। इन लोगों का अटका हुआ पैसा मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय बढ़ सकती है। विदेश से लाभ होने की उम्मीद है। जिन लोगों का काम विदेश से जुड़ा है, उन्हें विशेष लाभ होगा। जिन लोगों को पार्टनर नहीं मिला है, उनके जीवन में पार्टनर की एंट्री हो सकती है। अविवाहितों के विवाह के योग बन रहे हैं।