भोपालPublished: Feb 20, 2023 05:07:34 pm
Sanjana Kumar
(Natural Beauty Tips in Hindi) आज पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं आखिर ज्योतिष शास्त्र में किन कारणों से आपके चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है, चेहरे की स्किन पर दाने, इचिंग जैसी समस्याएं होती हैं, साथ ही यह भी कि किन ज्योतिष उपायों से आपका चेहरा फिर से ग्लो करने लगेगा और जो देखेगा उसकी नजरें आप से हटेंगी नहीं, वह आपसे जरूर कहेगा...(Beauty Tips in Hindi ) बेदाग, चांदनी सा शफक, नूरानी, गुलाबी चेहरा...
Beauty Tips For Face : हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बेदाग, चांदनी सा शफक, नूरानी हो। अब यह सोच केवल लड़कियों या महिलाओं तक ही सीमित नहीं रह गई, बल्कि बॉयज भी इस दौड़ में बहुत आगे हैं। यही कारण है कि अक्सर इन्हें ब्यूटी पार्लर्स में कई फेशियल ट्रीटमेंट लेते देखा जा सकता है। (Beauty Tips in hindi) लेकिन कई बार महंगे से महंगा ट्रीटमेंट भी चेहरे की रौनक, रंगत और चमक को बरकरार नहीं रख पाता। पर क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में न केवल भूत-भविष्य के राज छिपे हैं, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य और सेहत के भी राज खोलती है, कई उपाय बताती है।