scriptNatural Beauty Tips For Face, Beauty Tips in hindi, Face Beauty Tips | Natural Beauty Tips : ज्योतिष में ये ग्रह छीन लेते हैं चेहरे का ग्लो, इन उपायों से आएगा गुलाबों सा निखार | Patrika News

Natural Beauty Tips : ज्योतिष में ये ग्रह छीन लेते हैं चेहरे का ग्लो, इन उपायों से आएगा गुलाबों सा निखार

locationभोपालPublished: Feb 20, 2023 05:07:34 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

(Natural Beauty Tips in Hindi) आज पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं आखिर ज्योतिष शास्त्र में किन कारणों से आपके चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है, चेहरे की स्किन पर दाने, इचिंग जैसी समस्याएं होती हैं, साथ ही यह भी कि किन ज्योतिष उपायों से आपका चेहरा फिर से ग्लो करने लगेगा और जो देखेगा उसकी नजरें आप से हटेंगी नहीं, वह आपसे जरूर कहेगा...(Beauty Tips in Hindi ) बेदाग, चांदनी सा शफक, नूरानी, गुलाबी चेहरा...

beauty_tips_for_face_beauty_tips_in_hindi_natural_beauty_tips.jpg

Beauty Tips For Face : हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बेदाग, चांदनी सा शफक, नूरानी हो। अब यह सोच केवल लड़कियों या महिलाओं तक ही सीमित नहीं रह गई, बल्कि बॉयज भी इस दौड़ में बहुत आगे हैं। यही कारण है कि अक्सर इन्हें ब्यूटी पार्लर्स में कई फेशियल ट्रीटमेंट लेते देखा जा सकता है। (Beauty Tips in hindi) लेकिन कई बार महंगे से महंगा ट्रीटमेंट भी चेहरे की रौनक, रंगत और चमक को बरकरार नहीं रख पाता। पर क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में न केवल भूत-भविष्य के राज छिपे हैं, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य और सेहत के भी राज खोलती है, कई उपाय बताती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.