
मकर राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
मकर-परिवार में स्वजनों के साथ समय बीतेगा। मांगलिक कार्य में धन खर्च होगा. नए मित्र बनेंगे. संतान के स्वास्थ में सुधार होगा. मशीनरी के प्रयोग से काम आसान होंगे.
आज वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ। जिंदगी की दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें।
वित्त— आज आपको लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि मिल सकते हैं।
करियर— दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। बिजनेस में लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है. सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें।
दांपत्य व प्रेम— जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा हालांकि उनके कारण कुछ नुक़सान भी हो सकता है। साथी के साथ समय बीतेगा। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से आज धोखा मिल सकता है।
स्वास्थ्य— लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द होना संभव है।
आज का भाग्यांक 7, शुभ रंग— काला
Published on:
11 Nov 2021 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
