5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल बाद बन रहे हैं 4 राजयोग, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

Four Rajyog ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको इस लेख में बता रहे हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां जिनकी इस नए साल में बदल रही है किस्मत...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 07, 2023

_horoscope_prediction_four_rajyog_in_these_zodiac.jpg

Four Rajyog ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2023 की शुरुआत सबसे बड़े ग्रह गोचर यानी शनि गोचर से हुई है। वहीं इस साल में कई ग्रह गोचर हुए हैं और होंगे, इनके कारण इस साल में 4 राजयोग बन रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा 20 साल बाद हो रहा है कि 4 राजयोग बन रहे हैं। इन राजयोगों में सत्कीर्ति, हर्ष, भारती और वरिष्ठ राजयोग शामिल हैं। इन राजयोगों का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह राजयोग तरक्की, उन्नति और धनलाभ के योग बना रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको इस लेख में बता रहे हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां जिनकी इस नए साल में बदल रही है किस्मत

ये भी पढ़ें:Rajyog Sign: आपकी हथेली में मौजूद ये निशान बनाते हैं अमीर बनने के योग, क्या आपकी हथेली में बन रहे हैं ये योग
ये भी पढ़ें:Shani Uday Effects: शनि उदय से पलट जाएंगे इन राशियों के दिन, मिलेगा भाग्य का साथ

मिथुन राशि Four Rajyog
इन चार राजयोगों के बनने से मिथुन राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता के योग हैं। हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए शानदार समय है। इस दौरान आप काम-कारोबार के चलते यात्रा भी कर सकते हैं। यह यात्रा आपके लिए सुखद होगी। इस अवधि में विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखने वालों को खुश खबरी मिल सकती है। वहीं शनि देव के कुंभ में गोचर करने से आप लोगों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल गई है। इसलिए जो काम आपके बन नहीं रहे थे, वो अब बनने लगेंगे। हर कार्य में सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Kumbh Sankranti 2023: जानें कुंभ संक्रांति कब, सूर्य देव की कृपा पाने के लिए इस तरह करें पूजा
ये भी पढ़ें: Lucky or Auspicious Dreams: सपने में दिखने वाली ये चीजें बताती हैं, आपको मिलने वाली है तरक्की, होने वाला है बड़ा धन लाभ

मकर राशि Four Rajyog
इस राशि के लोगों के लिए इन 4 धनराज योगों का बनना लाभ वाला साबित होगा। इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जो नौकरीपेशा लोग हैं, उन्हें कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। शनि देव भी आपकी कुंडली में धन भाव पर गोचर कर रहे हैं। यह अवधि आपके लिए आर्थिक लाभ देने वाली रहेगी। जो लोग लंबे समय से विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह शानदार समय है। कहीं यदि आपका धन रुका हुआ है, तो वह मिल सकता है। इस वक्त कारोबारियों को पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिलेगी। यह समय अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव का समय भी है।

ये भी पढ़ें: Solar Eclipse 2023: नए साल का पहला सूर्य ग्रहण कब, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
ये भी पढ़ें: Surya-Shani Yuti 2023: पिता-पुत्र की युति से अगले 30 दिन इन राशियों को मिलेगा लाभ ही लाभ, इस राशि के लोगों का विदेश जाने का सपना होगा पूरा

कन्या राशि Four Rajyog
इस राशि के लोगों के लिए 4 राजयोग बनना आर्थिक और वैवाहिक जीवन के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। 15 फरवरी के बाद से आपकी कुंडली में मालव्य राजयोग बनेगा। साथ ही शनि देव आपकी राशि से छठे स्थान में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं।