26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Nav Varsh Rashifal: सिंह और कन्या पर बरसने वाली है शनि देव की कृपा, जानें साल भर किस-किसको सताएंगे

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी विक्रम संवत 2080 (Hindu Nav Varsh) बुधवार 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष vikram samvat 2080 की शुरुआत हो रही है। लेकिन इसके साथ ही मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर यह साल कैसा रहेगा? राशियों पर इसका क्या प्रभाव होगा? इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी ने। इस साल शनि के प्रभाव से कुछ राशियों को फायदा होगा, जबकि कुछ को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानिए किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा...

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 21, 2023

hindu_nav_varsh.jpg

hindu nav varsh varshik rashifal

मेष राशि: पं. अरविंद तिवारी के अनुसार आने वाला वर्ष विक्रम संवत 2080 (vikram samvat 2080) मेष राशि के जातक के लिए बेहद शानदार रहेगा। इस साल इस राशि के जातक का कार्यक्षेत्र मजबूत रहेगा, शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी।


वृषभ राशि: इस राशि पर साल भर शनि शुभ प्रभाव डालेंगे, शनि का वर्ष भर शुभ प्रभाव कार्यक्षेत्र को मजबूती देता रहेगा। हिंदू नव वर्ष राशिफल के अनुसार इस साल वृष राशि वालों को संतान को लेकर चिंता रहेगी पर धन प्राप्त होता रहेगा (Hindu Nav Varsh Rashifal)।


मिथुन राशि: यह पूरा वर्ष आपके लिए बेहद शानदार है। कामकाज सफलता से परिपूर्ण रहेगा, मिथुन राशि के जातक की धन की परेशानी दूर होगी। इस राशि के ऐसे लोग जो अविवाहित हैं, ऐसे लोगों का विवाह होगा।


कर्क राशि: शनि देव कर्क राशि के जातक को पूरे वर्ष भर तंग करेंगे, कार्यक्षेत्र साधारण रहेगा और संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी। हालांकि इस वर्ष कर्क राशि वालों के घर परिवार में तनाव रह सकता है।


ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के पहले दिन बन रहा ऐसा दुर्लभ योग, इस समय की गई हर मनोकामना होगी पूरी

सिंह राशि (Leo): पं. अरविंद तिवारी के अनुसार अप्रैल से गुरु और शनि दोनों ही आपको लाभ देंगे। सिंह राशि वालों का इस साल आजीविका क्षेत्र मजबूत रहेगा, प्रॉपर्टी संबंधित कार्यों में सफलता मिलती रहेगी।


कन्या राशि (Virgo): विक्रम संवत 2080 में शनि का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों को प्राप्त होगा। इस दौरान विदेश यात्राओं की संभावनाएं बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र में मजबूती रहेगी, भाग्य में आ रहे अवरोध दूर होंगे।


तुला राशि: शनि और गुरु इस वर्ष आपकी भरपूर मदद करेंगे, वर्ष के मध्य के बाद केतु आपकी राशि से दूर होंगे, कार्यक्षेत्र अनुकूलता से परिपूर्ण रहेगा। भूमि और भवन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।


वृश्चिक राशि: यह वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। इस दौरान वर्ष भर आपका कामकाज सामान्य गति से चलता रहेगा। इस दौरान शनि आपको तंग कर सकता है, घर परिवार को लेकर चिंता बनी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Durga Puja Utsav: पंचक में नवरात्रि की शुरुआत का क्या होगा असर, जानें हानि या लाभ


धनु: हिंदू नव वर्ष 2023 यानी विक्रम संवत 2080 राशिफल के अनुसार यह वर्ष तुलनात्मक रूप से आपके लिए पिछले वर्ष से बेहतर साबित होने जा रहा है। इस बीच कार्य क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी, घर परिवार को लेकर खुशियां बढ़ेंगी परंतु अपने वैवाहिक सहयोगी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


मकर: पिछले वर्ष की तुलना में यह साल मकर राशि के जातकों के लिए बेहतर रहेगा। राशि स्वामी शनि देव का सहयोग मिलता रहेगा, मित्रों और परिजनों का साथ मिलने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के बाद बनेगा ऐसा योग, तीन राशियों के लिए सात महीने रहेंगे भारी

कुंभ राशि: गुरु और शनि की सहायता से यह साल आप बेहतर तरीके से बिता सकते हैं। प्रॉपर्टी, शेयर, वाहन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, संतान की चिंता दूर होगी।


मीन राशि: राशि स्वामी गुरु का असहयोग रहने के चलते इस वर्ष कार्यक्षेत्र साधारण बना रहेगा। शनि की अशुभ दशा भी आपको तंग कर सकती है। साल को बेहतर और निर्णायक बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें।


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग