6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

July Rashifal Vrishabh Rashi: जुलाई में मंगल करेगा कमाल, वृषभ राशि वालों को व्यापार में देगा छप्परफाड़ पैसा

Vrishabh Rashi Monthly Horoscope: जुलाई का महीना ग्रह गोचर की दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण है। इस महीने सूर्य, बुध, मंगल समेत कई ग्रह गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। आपकी राशि वृषभ है तो आने वाले महीने में वृषभ राशि वालों का करियर कैसा रहेगा, भविष्य कौन सा मोड़ लेगा, करियर, पारिवारिक और आर्थिक जीवन कैसा रहेगा। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें वृषभ मासिक राशिफल जुलाई 2024 (July Masik Rashifal Taurus 2024)

2 min read
Google source verification
Vrishabh Rashi Monthly Horoscope July

वृषभ राशि मासिक राशिफल जुलाई 2024

जुलाई मासिक राशिफल पारिवारिक जीवन

जुलाई में वृषभ राशि वालों का परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। जुलाई में वृषभ राशि वालों के परिवार पर मंगल भारी है, जिससे सभी सदस्यों के रिश्तों में दरार आ सकती है। ऐसे में संयम से काम लें और परिवार पर आए संकट को टालने के लिए भगवान श्रीराम और हनुमान की स्तुति अवश्य करें। इसके लिए आप हनुमान मंदिर होकर आएं या फिर घर पर ही कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभ राशि जुलाई राशिफल व्यापार और नौकरी

वृषभ राशि जुलाई राशिफल के अनुसार इस महीने धन संबंधी मामलों के लिए जुलाई मंगलकारी है। व्यापार के क्षेत्र में कई नए अवसर मिलेंगे, जिससे अच्छा लाभ मिल सकता है। लेकिन अहंकार हावी न होने दें और सार्वजानिक रूप से व्यापार के लाभ पर चर्चा न करें। यदि आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो सीनियर ऑफिसर का सहयोग मिलेगा और संतुष्ट रहेंगे। प्राइवेट जॉब वाले अपने काम के साथ अन्य क्षेत्रों से पैसा कमाने पर भी ध्यान देंगे।

जुलाई राशिफल वृषभ राशि शिक्षा और करियर

जुलाई राशिफल वृषभ राशि शिक्षा और करियर के अनुसार इस महीने विद्यार्थियों को अच्छा परिणाम मिलेगा, जिससे आप खुश होंगे। वृषभ राशि के विद्यार्थियों को अध्यापकों से प्रोत्साहन मिलेगा जो उनका आत्म-विश्वास बढ़ाएगा। कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे, जिससे उनका ज्ञान भी बढ़ेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को जुलाई में निराश रहना पड़ सकता है। इसलिए संयम से काम लेना होगा, जो भविष्य में आपके लिए सहायक होगा।

ये भी पढ़ेंःSaptahik Rashifal (9 June to 15 June): तुला, धनु समेत 5 राशियों के लोगों को नए सप्ताह में तरक्की और छप्परफाड़ पैसा, साप्ताहिक राशिफल में सभी जानें अपना भविष्य

वृषभ राशि जुलाई प्रेम जीवन

वृषभ राशि वालों का प्रेम जीवन जुलाई में मधुर होगा और दोनों के रिश्ते मजबूत होंगे। इस समय वृषभ राशि वालों का साथी कुछ नया करने का प्रयास करेगा, जिससे आप प्रसन्न होंगे। ऐसे में आप भी उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें। विवाहित लोगों को जुलाई में हर क्षेत्र में साथी का साथ मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए भी जुलाई में अच्छे संकेत हैं। कोई आप पर आकर्षित हो सकता है। हालांकि आप कहने से बचेंगे।

जुलाई राशिफल स्वास्थ्य जीवन वृषभ राशि

जुलाई में वृषभ राशि वालों को सर्दी-जुकाम हो सकता है, जिससे आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा, यह मानसिक तनाव देगा। आप खानपान का ध्यान रखेंगे तो ठीक रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Shani Drishti: शनि के इशारे पर मंगल करेंगे बवाल, जानिए किन 5 राशि वालों की राह में बोएंगे कांटे

वृषभ राशि का लकी नंबर जुलाई और कलर 2024

जुलाई महीने के लिए वृषभ राशि का शुभ अंक 6 रहेगा तो शुभ रंग पीला रहेगा। इन दोनों को जुलाई में प्राथमिकता देंगे तो आपको राहत मिलेगी।