
अक्टूबर मासिक राशिफल 2023
कुंभ राशिफल अक्टूबर पारिवारिक जीवन
कुंभ राशिफल अक्टूबर के अनुसार इस महीने परिवार में सब कुछ ठीक रहेगा। साथ ही इस महीने आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। ऐसे में सभी के प्रति व्यवहार अच्छा रखें। अपना ज्यादातर समय परिवार को देंगे। हालांकि संयुक्त परिवार में रह रहे लोगों की सगे-संबंधियों से किसी बात पर मतभेद हो सकता है, जबकि एकल परिवार में रह रहे लोगों का पुश्तैनी घर जाना हो सकता है।
मासिक राशिफल कुंभ व्यापार और नौकरी
मासिक राशिफल अक्टूबर कुंभ के अनुसार इस महीने व्यापार के क्षेत्र में आपको आकस्मिक धन मिल सकता है, इसलिए अपना ध्यान बनाए रखें और किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दें। हालांकि बाजार में नकारात्मक छवि बन सकती है और आपके शत्रु नुकसान करने का प्रयास कर सकते हैं। अपने स्वभाव को मित्रतापूर्ण रखें और कटु वचन कहने से बचें। इस समय कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को उचित मार्गदर्शन मिल सकता है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बनने की संभावना है। नौकरी कर रहे लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आपकी अनदेखी के कारण वह आपके हाथ से निकल सकते हैं।
कुंभ राशिफल अक्टूबर शिक्षा और करियर
कुंभ राशि वालों की शिक्षा के लिए यह महीना सकारात्मकता लिए हुए है। इस महीने जातक पढ़ाई को लेकर आशावादी रहेंगे। स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्रा किसी चीज को लेकर भ्रमित रह सकते हैं, जिससे उलझन की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में अपने अध्यापकों से विचार-विमर्श करें जो आपको उचित राह दिखा सकते हैं। यदि आपकी पढ़ाई समाप्त होने वाली है और नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह कुछ क्षेत्रों से नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं लेकिन आपका मन किसी में भी जाने का नहीं होगा।
मासिक राशिफल कुंभ अक्टूबर प्रेम जीवन
कुंभ राशिफल के अनुसार आप अपने ऑफिस में किसी सहकर्मी पर आकर्षित हो सकते हैं लेकिन मन की बात कहने से बचेंगे। सिंगल लोगों को नया जीवनसाथी मिल सकता है, जो लोग विवाह की प्रतीक्षा में हैं उनकी बात आगे बढ़ सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और कुछ बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है, हालांकि यह जल्द ही दूर हो जाएगी। लेकिन खुद पर अहंकार हावी न होने दें।
अक्टूबर राशिफल कुंभ स्वास्थ्य जीवन
अक्टूबर कुंभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस माह निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) की समस्या पेश हो सकती है। इसलिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। दूसरे सप्ताह में मधुमेह के रोगी मीठा बिल्कुल भी न खाएं। मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रह सकती है जिससे व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता हैं। ऐसे में योग को अपने जीवन में स्थान दें।
कुंभ राशि का लकी नंबर और कुंभ राशि का शुभ अंक
अक्टूबर माह के लिए कुंभ राशि का शुभ अंक 5 और कुंभ राशि का शुभ रंग नीला रहेगा। इसलिए इस महीने नीले रंग को प्राथमिकता दें तो लाभ होगा।
Updated on:
30 Sept 2023 02:36 pm
Published on:
30 Sept 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
