6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Rashifal October: अक्टूबर में अचानक मिलेगा धन, जानें कैसे रहेंगे कुंभ राशिवालों के अगले तीस दिन

Kumbh Rashifal October अक्टूबर कुंभ राशिफल के अनुसार यह महीना इस राशि के जातकों के लिए बेहद शानदार है। पारिवारिक जीवन हो या नौकरी और कारोबार सभी जगह से खुशियां आएंगी तो मासिक राशिफल कुंभ में जानिए अगले तीस दिन में क्या हो रहा है लाभ (monthly horoscope Aquarius) .. तो जानिए 1 अक्टूबर से कुंभ राशि वालों के लिए क्या बदलने वाला है.

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Sep 30, 2023

october_masik_rashifal.jpg

अक्टूबर मासिक राशिफल 2023

कुंभ राशिफल अक्टूबर पारिवारिक जीवन
कुंभ राशिफल अक्टूबर के अनुसार इस महीने परिवार में सब कुछ ठीक रहेगा। साथ ही इस महीने आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। ऐसे में सभी के प्रति व्यवहार अच्छा रखें। अपना ज्यादातर समय परिवार को देंगे। हालांकि संयुक्त परिवार में रह रहे लोगों की सगे-संबंधियों से किसी बात पर मतभेद हो सकता है, जबकि एकल परिवार में रह रहे लोगों का पुश्तैनी घर जाना हो सकता है।

मासिक राशिफल कुंभ व्यापार और नौकरी
मासिक राशिफल अक्टूबर कुंभ के अनुसार इस महीने व्यापार के क्षेत्र में आपको आकस्मिक धन मिल सकता है, इसलिए अपना ध्यान बनाए रखें और किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दें। हालांकि बाजार में नकारात्मक छवि बन सकती है और आपके शत्रु नुकसान करने का प्रयास कर सकते हैं। अपने स्वभाव को मित्रतापूर्ण रखें और कटु वचन कहने से बचें। इस समय कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को उचित मार्गदर्शन मिल सकता है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बनने की संभावना है। नौकरी कर रहे लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आपकी अनदेखी के कारण वह आपके हाथ से निकल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Masik Rashifal Dhanu October: धनु राशि वालों को करियर और लवलाइफ में खुशखबरी, अवसर खटखटाएंगे द्वार

ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Vrishchik October: नौकरी और शेयर मार्केट में बड़ा लाभ, वृश्चिक वालों के लिए ऐसे रहेंगे तीस दिन

कुंभ राशिफल अक्टूबर शिक्षा और करियर
कुंभ राशि वालों की शिक्षा के लिए यह महीना सकारात्मकता लिए हुए है। इस महीने जातक पढ़ाई को लेकर आशावादी रहेंगे। स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्रा किसी चीज को लेकर भ्रमित रह सकते हैं, जिससे उलझन की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में अपने अध्यापकों से विचार-विमर्श करें जो आपको उचित राह दिखा सकते हैं। यदि आपकी पढ़ाई समाप्त होने वाली है और नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह कुछ क्षेत्रों से नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं लेकिन आपका मन किसी में भी जाने का नहीं होगा।

मासिक राशिफल कुंभ अक्टूबर प्रेम जीवन
कुंभ राशिफल के अनुसार आप अपने ऑफिस में किसी सहकर्मी पर आकर्षित हो सकते हैं लेकिन मन की बात कहने से बचेंगे। सिंगल लोगों को नया जीवनसाथी मिल सकता है, जो लोग विवाह की प्रतीक्षा में हैं उनकी बात आगे बढ़ सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और कुछ बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है, हालांकि यह जल्द ही दूर हो जाएगी। लेकिन खुद पर अहंकार हावी न होने दें।

ये भी पढ़ेंः Masik Rashifal Kanya october: अक्टूबर में कैसी रहेगी कन्या राशिवालों की आर्थिक सेहत, राशिफल में जानें आने वाले तीस दिन के हर संकेत

ये भी पढ़ेंः Masik Kark Rashifal October: कर्क राशि पर मंगल भारी, तीस दिन तक लाल ग्रह की अंगुलियों पर नाचेगा परिवार

अक्टूबर राशिफल कुंभ स्वास्थ्य जीवन
अक्टूबर कुंभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस माह निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) की समस्या पेश हो सकती है। इसलिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। दूसरे सप्ताह में मधुमेह के रोगी मीठा बिल्कुल भी न खाएं। मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रह सकती है जिससे व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता हैं। ऐसे में योग को अपने जीवन में स्थान दें।

कुंभ राशि का लकी नंबर और कुंभ राशि का शुभ अंक
अक्टूबर माह के लिए कुंभ राशि का शुभ अंक 5 और कुंभ राशि का शुभ रंग नीला रहेगा। इसलिए इस महीने नीले रंग को प्राथमिकता दें तो लाभ होगा।