
Kumbh Saptahik Rashifal : कुंभ साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 दिसंबर) (फोटो सोर्स: Patrika Design Team)
Kumbh Saptahik Rashifal 14 To 20 December : इस हफ्ते किस्मत आपके साथ है। हफ्ते की शुरुआत से ही आपको जिंदगी के हर हिस्से में अच्छे नतीजे दिखेंगे। करियर और कारोबार में माहौल आपके फेवर में रहेगा। अगर आप नौकरी में हैं, तो पद और इज्जत दोनों बढ़ सकते हैं। आपके काम की तारीफ होगी, ये पक्का है। हफ्ते की शुरुआत में आपको कहीं बाहर, चाहे दूर हो या पास, जाना पड़ सकता है। ये सफर आपके लिए खुशी लेकर आएगा और नए लोगों से मिलवाएगा। विदेश से जुड़ा कोई काम है तो उसमें से अच्छी खबर मिलेगी। अगर आप विदेश में करियर या बिजनेस जमाने की कोशिश में लगे हैं, तो जो भी रुकावटें थीं, वो अब दूर होती दिखेंगी। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास का साप्ताहिक कुंभ राशिफल .((Saptahik Rashifal Kumbh)
अगर आप इस हफ्ते अपने काम प्लान करके करेंगे तो उम्मीद से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्राएं भी फायदेमंद रहेंगी। आपकी मार्केट में साख बढ़ेगी। जमीन-जायदाद या गाड़ी लेने का भी अच्छा मौका मिल सकता है। घर-परिवार में प्यार और समझदारी बनी रहेगी। लव लाइफ बढ़िया चलेगी। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। बच्चों की सफलता से भी दिल खुश रहेगा। शादीशुदा लोगों के बीच भी प्यार और अपनापन बना रहेगा।
उपाय के तौर पर – सुंदरकांड का पाठ जरूर करें।
इस हफ्ते आपके लिए बड़ी बात ये है कि नए आइडिया और नए लोग आपकी लाइफ में आएंगे। दोस्ताना रहें, छोटे-छोटे बदलाव अपनाएं और बातों को खुलकर रखें। इससे चीजें बहुत आसान हो जाती हैं और सबका भला होता है।
सोशल होने और नए प्लान बनाने के लिए ये बढ़िया हफ्ता है। दोस्तों या वर्कमेट्स से शांति से बात करें। किसी छोटे प्रोजेक्ट पर हाथ आजमाएं और सीखते रहें। जब आप अपने काम को अच्छे से ऑर्गनाइज करेंगे तो पैसा और करियर दोनों स्थिर रहेंगे। दूसरों के साथ नरमी से पेश आएं और सीधे-सीधे फैसले लें।
लव लाइफ की बात करें तो इस हफ्ते माहौल हल्का-फुल्का और दोस्ताना रहेगा। पार्टनर से अपनी उम्मीदें और छोटे-छोटे प्लान शेयर करें। साथ में हंसें, खुलकर बात करें। अगर सिंगल हैं, तो किसी ऐसे इवेंट में जाएं या ग्रुप का हिस्सा बनें, जहां आपकी तरह के लोग मिल सकें। जल्दीबाजी न दिखाएं, रिश्ते में भरोसा धीरे-धीरे बनता है। परिवार की अहमियत समझें और बातचीत में इज्जत दिखाएं। छोटी-छोटी केयरिंग चीजें और ईमानदारी से रिश्ता और मजबूत होगा।
करियर की बात करें तो अपने आइडिया को आराम से समझाएं, लोग ध्यान देंगे। टीम के साथ प्लान शेयर करें, मदद करें। रूटीन में थोड़ा बदलाव फोकस बढ़ा सकता है। नोट्स बनाएं और अपने स्टेप्स साफ रखें ताकि दूसरों को आपके इरादे समझ आएं। जब कोई मदद ऑफर करे तो अपनाएं, टीमवर्क से प्रेशर कम होता है। मीटिंग में तुनकमिजाजी से बचें। लगातार मेहनत और बातचीत से आपकी इमेज सुधरेगी और आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। रोज थोड़ा-थोड़ा सीखते रहें।
पैसों की बात करें तो अगर आप छोटे-छोटे स्टेप्स प्लान करेंगे और बेवजह खर्च से बचेंगे, तो फाइनेंशियल स्थिति मजबूत रहेगी। छोटे खर्चों पर नजर रखें, आसान बजट बनाएं। परिवार में किसी जरूरतमंद की मदद करनी हो तो लिमिट में करें। अगर आपको पेमेंट का इंतजार है, तो तारीखें देख लें और अच्छे से फॉलो-अप करें। छोटी-छोटी चीजों के लिए उधार न लें। हर हफ्ते थोड़ी-थोड़ी बचत करें, चाहे अमाउंट छोटी हो, धीरे-धीरे वह बढ़ेगी और वक्त जरूरत काम आएगी। हर महीने अपना प्लान देख लें, सतर्क रहें।
Published on:
14 Dec 2025 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
