
weekly love horoscope
मेष लव राशिफल
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. उमाशंकर मिश्र का कहना है कि सप्ताह की शुरुआत में मेष राशि के जातक लव लाइफ को लेकर परेशान रह सकते हैं। इस दौरान मेष राशि के जातक की लव पार्टनर से बातचीत भी भी बंद हो सकती है। लेकिन सितारे इशारा कर रहे हैं कि वार्तालाप से समस्या का हल निकाला जा सकता है। वीकेंड में स्थिति में सुधार आएगा, लव लाइफ रोमांटिक होगी और मेष राशि वाले जातक नए पड़ाव की ओर बढ़ेंगे।
वृषभ लव राशिफल
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ इस सप्ताह जातकों का कड़ा इम्तिहान लेगी। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने में इस सप्ताह चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 29 मई से 4 जून के सप्ताह में जातक को खुद की ओर से प्रयास करने पड़ेंगे। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में कोई महिला दंपती या लव पार्टनर के बीच तनाव का कारण बन सकती है। सप्ताह के अंत में परिस्थितियां मुश्किल ही नजर आएंगी। सूझबूझ से काम लेने पर ही हालात संभलेंगे।
मिथुन लव राशिफल
29 मई से 4 जून का सप्ताह मिथुन राशि वालों की लव लाइफ के अनुकूल रहेगा। सप्ताह के शुरुआत में आपके प्रेम संबंध को लेकर कोई सकारात्मक समाचार भी मिल सकता है। मिथुन राशि वालों के जीवन में जून के पहले सप्ताह में रोमांस रहेगा। सप्ताह के अंत में सूझबूझ से जीवन की गाड़ी खींचने वालों का समय सुखमय रहेगा।
कर्क लव राशिफल
चंद्रमा की राशि कर्क के जातकों के लिए वीकली लव राशिफल 29 मई से 4 जून के समय में स्ट्रेसफुल सप्ताह की ओर इशारा कर रहा है। लव राशिफल का संकेत है कि आपकी रात की नींद में भी बाधा आ सकती है। हालांकि यह स्थिति कम समय के लिए ही रहेगी और सप्ताह के आखिरी दिनों में आपका जीवन सुखमय हो जाएगा, लव लाइफ और दांपत्य जीवन दोनों में रोमांस ही रोमांस नजर आएगा। पार्टनर के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।
सिंह लव राशिफल
29 मई से 4 जून के लव राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कष्टप्रद रहेगी। इस समय सिंह राशि के जातक जिस तरह बदलाव चाह रहे हैं, उसे हासिल करने में समय लगेगा। हालांकि आखिरी दिनों के साथ जीवन में सुख की भी दस्तक होने लगेगी। हालांकि इसे पाने के लिए आपको डोमिनेटिंग पर्सनॉलिटी के व्यक्तित्व की मदद हासिल करनी होगी।
कन्या लव राशिफल
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत शानदार रहेगी। कन्या राशि के जातक अपनी लव लाइफ से अत्यंत प्रसन्न रहेंगे और प्रेम संबंध भी मजबूत होगा। नई सोच आपके प्रेम संबंध को और चटख करेगी। सप्ताह के आखिरी दिनों में कन्या राशि के जातक लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर परिपक्व होंगे। पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।
तुला लव राशिफल
तुला राशि वाले सप्ताह की शुरुआत में प्रेम जीवन को लेकर असमंजस में रहेंगे, पार्टनर के साथ टकराव भी हो सकता है। हालांकि जल्द ही यह स्थिति बदल जाएगी। वीकेंड में सबकुछ सही हो जाएगा। दोनों पार्टनर एक दूसरे का सपोर्ट करेंगे। प्रेम मजबूत होगा। इस सप्ताह आप साथी के साथ बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन बना सकते हैं। आप दोनों में तालमेल भी बढ़ेगा।
वृश्चिक लव राशिफल
वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ में मिठास थोड़ी कम होगी। ऐसा भी लग सकता है कि परिस्थितियां प्रतिकूल होती जा रहीं हैं, लेकिन धीरे-धीरे समय अनुकूल होता जाएगा। आखिर में आपके प्यार का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। प्रेम संबंध मजबूत होगा। हालांकि प्यार में समझदारी जरूरी है।
धनु लव राशिफल
धनु राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में लव राशिफल स्ट्रेस का संकेत कर रहा है। संभव है कि चिंता करने से रात की नींद भी उड़ जाए। सप्ताह के आखिर में समय अनुकूल होगा। इस समय बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिलेगा और प्रेम संबंध मजबूत होगा। लव लाइफ रोमांटिक होगी। इस सप्ताह आपको धैर्य से काम लेकर बातचीत से असहमतियों को सुलझाना होगा।
मकर लव राशिफल
साप्ताहिक लव राशिफल के अनुसार मकर राशि वाले जातकों के प्रेम संबंध में इस सप्ताह मिठास रहेगी। दोनों पार्टनर में संबंध मजबूत होगा। मकर राशि वालों के लिए यह शुभ समय है। पितृतुल्य व्यक्ति के आशीर्वाद से लव लाइफ का सुखद अनुभव करेंगे। हालांकि वीकेंड में आपकी अपेक्षाओं को ठेस लग सकती है। ऐसे में आपको सही वक्त आने का इंतजार करना चाहिए।
कुंभ लव राशिफल
कुंभ राशि वालों की लव लाइफ आखिरी दिनों तक अनुकूल होती नजर आएगी। प्रेम संबंध में रोमांस बढ़ेगा। हालांकि इस बीच कुछ प्रतिकूल स्थितियों से भी निपटना पड़ेगा। प्रेम संबंध को मजबूत करने के लिए आपको इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा और जीवन साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
मीन लव राशिफल
29 मई से 4 जून का सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए शानदार है। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में आपके मन के मुताबिक बदलाव नजर आएंगे। सप्ताह की शुरुआत से ही जीवन में प्रेम वर्षा होती नजर आएगी। साथी के साथ अंडरस्टैंडिंग बेहतर होने से लाइफ में रोमांस आएगा। सप्ताह के आखिरी दिनों में किसी महिला की मदद से लव लाइफ को सुकून भरा बनाने में मदद मिलेगी।
Updated on:
27 May 2023 07:22 pm
Published on:
27 May 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
