scriptLove Rashifal Weekly 29 May To 4 June Saptahik Love Rashifal Predictio | Love Rashifal Weekly (29 May To 4 June): कभी खुशी कभी गम जैसी रहेगी लव लाइफ, कुंभ और मीन के लिए अच्छे दिन के संकेत | Patrika News

Love Rashifal Weekly (29 May To 4 June): कभी खुशी कभी गम जैसी रहेगी लव लाइफ, कुंभ और मीन के लिए अच्छे दिन के संकेत

locationभोपालPublished: May 27, 2023 07:22:54 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

लव के बिना लाइफ कैसी। यह लाइन सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बड़ों और बुजुर्गों के लिए भी उतना ही अहम है। बिना प्यार के जीवन बेनूर सा हो जाता है (Saptahik Love Rashifal Prediction) और किसके हिस्से में कितना और किस तरह प्यार आएगा, ज्योतिष मानता है कि यह शुक्र ग्रह की चाल पर निर्भर करता है। साल के छठे महीने का पहला हफ्ता ही इस लिहाज से बड़े बदलाव को लाने वाला है। प्रेम और सुख के कारक ग्रह शुक्र 30 मई को चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करने वाले हैं। इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा तो साप्ताहिक लव राशिफल (Love Rashifal Weekly) में आइये जानते हैं इस सप्ताह सभी 12 राशियों के जातकों की लव लाइफ कैसी रहेगी।

love_rashifal_patrika_image.jpg
weekly love horoscope
मेष लव राशिफल
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. उमाशंकर मिश्र का कहना है कि सप्ताह की शुरुआत में मेष राशि के जातक लव लाइफ को लेकर परेशान रह सकते हैं। इस दौरान मेष राशि के जातक की लव पार्टनर से बातचीत भी भी बंद हो सकती है। लेकिन सितारे इशारा कर रहे हैं कि वार्तालाप से समस्या का हल निकाला जा सकता है। वीकेंड में स्थिति में सुधार आएगा, लव लाइफ रोमांटिक होगी और मेष राशि वाले जातक नए पड़ाव की ओर बढ़ेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.