6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kark Rashifal December 2023: कर्क राशि वालों के लिए सौगात ला रहा दिसंबर, स्टूडेंट्स को मिलेगी सफलता

Masik Kark Rashifal इस साल का आखिरी महीना आपके लिए आपके लिए कैसा रहेगा, आपकी पारिवारिक, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, करियर, शिक्षा, प्रेम कौन सा मोड़ लेगा, कर्क राशि वाले यह जानना चाह रहे हैं तो पढ़ें दिसंबर कर्क राशिफल (December Masik Kark Rashifal 2023)

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Nov 22, 2023

masik_rashifal_kark.jpg

कर्क राशिफल दिसंबर 2023

कर्क मासिक राशिफल पारिवारिक जीवन
आपकी राशि कर्क है तो यह महीना आपके लिए नई सौगात लेकर आ रहा है। इस समय आपको पारिवारिक रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे। आपको पूरे परिवार का सहयोग मिलेगा और माता-पिता का आशीर्वाद रहेगा। इस समय आपकी पुराने मित्रों से भी बातचीत हो सकती है, जिससे आपका मन खुश रहेगा। यदि आपके घर में कोई विदेश में पढ़ाई करने या नौकरी करने जाना चाहता है तो उसकी इच्छा पूरी हो सकती है। साथ ही माह के मध्य में घर में कोई फंक्शन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी लोग सम्मिलित होंगे।

कर्क राशिफल व्यापार और नौकरी
आपकी राशि कर्क है तो दिसंबर में आर्थिक क्षेत्र में आपके लिए अप्रत्याशित परिणाम आ सकते हैं। इस समय आप से कुछ गलती भी हो सकती है। लेकिन चिंता न करें और व्यापार पर फोकस रखें। हालांकि बाजार में आपके स्वभाव के कारण आपकी छवि सकारात्मक रहेगी और लोग आप पर प्रसन्न रहेंगे। वहीं, कर्क राशि के वे लोग जो राजनीति से जुड़े हैं तो इस माह किसी से चुनौती मिल सकती है, इसका नया अनुभव होगा, तनाव भी होगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए पुरानी समस्या समाप्त होगी और काम का बोझ थोड़ा कम होगा।

शिक्षा और करियर
आपकी राशि कर्क है तो दिसंबर के महीने में परीक्षा का तनाव आप पर भारी हो सकता है। हालांकि मन शांत रखने से अच्छा परिणाम मिलेगा। इंजीनियरिंग के छात्र अपने सहपाठियों की किसी बात से निराश हो सकते हैं और उनको इस समय प्रोजेक्ट में समस्या हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस को सफलता मिलेगी। इस समय आपको किसी का मार्गदर्शन सहायक बनेगा।

ये भी पढ़ेंः December Masik Rashifal Mithun: इस महीने नौकरी में अवसर पर राजनीति में निराशा, जानें और किसे मिलेगी दिसंबर में खुशखबरी

ये भी पढ़ेंः December Rashifal: दिसंबर में वृषभ राशि वालों पर मंगल भारी, राजनीति में मिलेगी निराशा, स्टूडेंट्स को सफलता

मासिक कर्क राशि प्रेम जीवन
मासिक कर्क राशिफल के अनुसार दिसंबर में दिसंबर में आप रोमांटिक रहेंगे। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे, दोनों में सामंजस्य रहेगा, लोग आपके प्रेम की मिसाल देंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेमिका को बता सकते हैं। ऐसे में उनसे खुलकर बात करें। यदि आपके विवाह की बात चल रही है तो बात आगे बढ़ सकती है। ननिहाल से भी इस संबंध में कोई प्रस्ताव आ सकता है।

स्वास्थ्य जीवन दिसंबर
दिसंबर राशिफल कर्क के अनुसार दूसरा सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लेकिन इस महीने में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। कई चिंता हो सकती है, मानसिक तनाव हो सकता है। हालांकि अगला सप्ताह आते-आते स्थितियां अनुकूल होने लगेंगे। आप स्वस्थ महसूस करेंगे।

आपका लकी नंबर और रंग
आपकी राशि कर्क है तो दिसंबर में आपके लिए शुभ अंक 6 और शुभ रंग महरून रहेगा। मासिक राशिफल कर्क के अनुसार इस महीने आप इन दोनों बातों का खयाल रखते हैं तो जीवन से मुश्किलें दूर रहेंगी।