scriptDecember Masik Rashifal Mithun 2023 gemini monthly horoscope hindi career job business | December Masik Rashifal Mithun: इस महीने नौकरी में अवसर पर राजनीति में निराशा, जानें और किसे मिलेगी दिसंबर में खुशखबरी | Patrika News

December Masik Rashifal Mithun: इस महीने नौकरी में अवसर पर राजनीति में निराशा, जानें और किसे मिलेगी दिसंबर में खुशखबरी

locationभोपालPublished: Nov 21, 2023 04:28:58 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Masik Rashifal Mithun आपकी राशि मिथुन है तो दिसंबर का महीना आपके लिए किसी क्षेत्र में चुनौती लाएगा तो किसी क्षेत्र से खुशियों की सौगात। दिसंबर मासिक राशिफल मिथुन के अनुसार आपको नौकरी के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे तो राजनीति में निराशा और जानिए कहां से खुशखबरी आएगी..आइये पढ़ें दिसंबर मासिक राशिफल...

mithun_rashifal.jpg
मासिक दिसंबर राशिफल मिथुन 2023
पारिवारिक जीवन
आपकी राशि मिथुन है साल के आखिरी महीने के 30 दिन आपके परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण है। इस समय आपके परिवार पर कोई विपत्ति आ सकती है। इस समय परिवार के लोगों का मन आशंकित रहेगा और समाधान निकालने में आप खुद को असहाय महसूस करेंगे। किसी प्रकार की समस्या से घबराने की बजाय अपने से का परामर्श लेकर उससे उबरने का प्रयास करें और बुजुर्गों का सम्मान करें। इससे घरवालों का आप पर विश्वास मजबूत होगा, आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके बच्चे भी आपका सम्मान करेंगे और वो आपके द्वारा दिए गए काम को भी पूरा करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.